""""""" आँसू """""" आँसू ही दर्द - TopicsExpress



          

""""""" आँसू """""" आँसू ही दर्द की पहचान नहीं है, बिन आँसुओं के खुश इंसान नहीं है । आँसू का निकलना जरूरी नहीं है, ये आँखों के मेजबान हैं मेहमान नहीं हैं । आँसुओं को कभी न रुसवा करना, ये तो दिलों के देवता हैं शैतान नहीं हैं । महफिल में गर आएं तो आने दे आँसू, अपने दरबारी हैं ये सुल्तान नहीं हैं । किससे कहें कौन सा आँसू किसका है, इनकी ये पहचान मुश्किल है आसान नहीं हैं । बंजारों की तरह भटकते हैं आँसू, बंजारों का कहीं मकान नहीं है । तू हमसे न पूछ आँसुओं की जात, इनका कोई भी ईमान नहीं है । हमें सदियों से आ रहे हैं आँसू, हमारे आसुओं को थकान नहीं है ।
Posted on: Sun, 22 Sep 2013 16:35:10 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015