आज सुरेश पचोरी को - TopicsExpress



          

आज सुरेश पचोरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने अपना छोटा भाई बताते हुए कहा कि पचोरी कि जीत से भोजपुर से एक बहुत मज़बूत नेतृतव निकलेगा उन्होंने बचन दिया कि कांग्रेस सरकार प्रदेश में सामान काम सामान वेतन का सिद्धन्त लागु करेगी और अतिथि शिक्षकों की भी वरीयता के अनुसार समायोजन का रास्ता निकलेगी !उन्होंने भाजपा पर झूठे वादे करने और जनता से धोखा करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने किसानों का क़र्ज़ माफ़ करने का वादा किया था मगर उसे वे भूल गए,उन्होंने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था और करोड़ों होनहार बच्चों का हक़ मारकर मुन्ना भाई डाक्टर बना दिए,महिलाओं के साथ धोखा किया !श्री सुरेश पचोरी ने पटवा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पटवा जी ने जिन 12 गाव को 20 साल पहले गोद लिया था वे आज भी विकास के लिए तरस रहे हैं?स्थानीय प्रत्याशी कि प्यास अब सुरेन्द्र पटवा के लिए रस्ते कठिन करती जा रही है और अब लोग पचोरी कि जीत कितने वोटों से होगी इसकी चर्चा करने लगे हैं?
Posted on: Wed, 20 Nov 2013 17:35:02 +0000

Trending Topics



/b>
The following stories have wonderful shades of emotions. These are
Selbstversorgung Unsere Grundbedürfnisse wie Nahrung, Energie

Recently Viewed Topics




© 2015