आज से 21 वर्ष पहले मनमोहन - TopicsExpress



          

आज से 21 वर्ष पहले मनमोहन सिंह ने कहा था कि उदारीकरण और वैश्वीकरण के परिणाम 20साल में देखने को मिलेंगे! परिणाम आज सामने है 1991 में 67टन सोना गिरवी रखा गया था और आज 2013 में 500टन सोना गिरवी रखने की नौबत आ गई है! वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने 500 टन सोना गिरवी रखने का सुझाव दिया है ! देश को इतना कंगाल कर दिया है कि कांग्रेस सरकार 500 टन सोना गिरवी रखेगी !ये 500 टन सोना कितने का है ?आइये देखें ! अगर 10 ग्राम सोना --------------------- 30000 (30 हजार ) रुपए का तो 100 ग्राम सोना होगा ------------------ 300000 (3 लाख ) रूपये का तो 1 किलो होगा ---------------------------3000000 (30 लाख) रूपये का तो 10 किलो होगा ---------------------------30000000 (3 करोड़ ) रूपये का तो 100 किलो होगा ------------------------300000000 (30 करोड़ ) रूपये का तो 1000 किलो (1टन) होगा --------------3000000000 (300 करोड़ ) रूपये का तो 10000 किलो (10 टन) होगा -----------30000000000 (3000 करोड़ ) रूपये का तो 100000 किलो(100 टन)------------------300000000000 (30000 हजार करोड़ ) रूपये का तो 500000 किलो (500 टन)-----------------1500000000000(1 लाख 50 हजार करोड़ ) रूपये का 500 टन सोने की कीमत 1 लाख 50 हजार करोड़ है ! और मंदमोहन सिंह का एक कोयला घोटाला 1 लाख 80 हजार करोड़ का है बाकी घोटाले अलग है ! हो रहा है भारत नीलाम ! Jan hit main jariमित्रो ये तो एक छोटा सा प्रस्तुती करन है 2014 के बाद भारत का इतिहास सदैव के लिए बदल जाएगा !! ऊपर जाएगा या नीचे ..ये भारत की जनता के कर्मो और वोटिंग वाले दिन किये जाने वा ली हरकत पर निर्भर करता है । 280 लाख करोड़ का सवाल है ... 󾭹भारतीय गरीब है लेकिन भारत देश कभी गरीब नहीं रहा"* ये कहना है स्विस बैंक के डाइरेक्टर का.स्विस बैंक के डाइरेक्टर ने यह भी कहा है कि भारत का लगभग 280 लाख करोड़ रुपये (280 ,00 ,000 ,000 ,000) उनके स्विस बैंक में जमा है. 󾭸ये रकम इतनी है कि भारत का आने वाले 30 सालों का बजट बिना टैक्स के बनाया जा सकता है. 󾭸या यूँ कहेंकि 60 करोड़ रोजगार के अवसर दिए जा सकते है. 󾭸या यूँ भी कह सकते है कि भारत के किसी भी गाँव से दिल्ली तक 4 लेन रोड बनाया जा सकता है. 󾭸ऐसा भी कह सकते है कि 500 से ज्यादा सामाजिक प्रोजेक्ट पूर्ण किये जा सकते है. 󾭸ये रकम इतनी ज्यादा है कि अगर हर भारतीय को 2000 रुपये हर महीने भी दिए जाये तो 60 साल तक ख़त्म ना हो. 󾭸यानी भारत को किसी वर्ल्ड बैंक से लोन लेने कि कोई जरुरत नहीं है. 󾭸जरा सोचिये ... हमारे भ्रष्ट राजनेताओं और नोकरशाहों ने कैसे देश को लूटा है और ये लूट का सिलसिला अभी तक 2013 तक जारी है. इस सिलसिले को अब रोकना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है. 󾭸अंग्रेजो ने हमारे भारत पर करीब 200 सालो तक राज करके करीब 1 लाख करोड़ रुपये लूटा. मगर आजादी के केवल 65 सालों में हमारे भ्रस्टाचार ने 280 लाख करोड़ लूटा है. 󾭸एक तरफ 200 साल में 1लाख करोड़ है और दूसरी तरफ केवल 65 सालों में 280 लाख करोड़ है.यानि हर साल लगभग 4.37 लाख करोड़, या हर महीने करीब 36 हजार करोड़ भारतीय मुद्रा स्विस बैंक में इन भ्रष्ट लोगों द्वारा जमा करवाई गई है. भारत को किसी वर्ल्ड बैंक के लोन की कोई दरकार नहीं है. 󾭸सोचो की कितना पैसा हमारे भ्रष्ट राजनेताओं और उच्च अधिकारीयों ने ब्लाक करके रखा हुआ है. हमे भ्रस्ट राजनेताओं और भ्रष्ट अधिकारीयों के खिलाफ जाने का पूर्ण अधिकार है.हाल ही में हुवे घोटालों का आप 󾭸सभी को पता ही है - CWG घोटाला, २जी स्पेक्ट्रुम घोटाला , आदर्श होउसिंग घोटाला... और ना जाने कौन कौन से घोटाले अभी उजागर होने वाले है ........ Jago India Jago 󾀺󾀺 󾀺󾀺 󾀺󾀺 󾀺󾀺 󾀺󾀺 आप लोग जोक्स फॉरवर्ड करते ही हो. इसे भी इतना फॉरवर्ड करो की पूरा भारत इसे पढ़े ... और एक आन्दोलन बन जाय……!!!
Posted on: Fri, 04 Oct 2013 15:13:44 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015