आशाराम के जीवन की कहानी - TopicsExpress



          

आशाराम के जीवन की कहानी ;;;;;;;;;;;;;;;;;;;; ये आशाराम जी जो DELHI GANG RAPE हुआ था, उसपे आशाराम जी बोले थे कि अगर लड़की उस समय उनसे माफ़ी मांग ले, हाथ जोड़े या फिर उसको अपना भाई बना ले तो ये DELHI GANG RAPE रुक सकता था, हम आशा राम जी को बताना चाहते है कि अगर जोधपुर में जिस लड़की को ये यौन शोसन किये उसके बदले में उनको जेल जाना परा और अब ये केश CBI से जाँच कराये जाने का विचार Rajasthan सरकार कर रही, जो आशा राम जी दूसरे को बहुत ज्ञान देते है, और खुद इतना कमीना है कि अपनी पोती जैसी लड़की को नहीं बक्सा इसको तो जीवन भर जेल में ही रहे, और बोलता है अगर हम जेल गए तो अपवित्र हो जाये गे, और 16 साल लड़की को यौन शोसन करते समय तब ओ कमीना अपवित्र के बारे में नहीं सोचा
Posted on: Thu, 05 Sep 2013 06:39:00 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015