एक गरीब माँ के छोटे - TopicsExpress



          

एक गरीब माँ के छोटे बच्चे ने जब दुकान पर आईसक्रीम देखी तो उसने अपनी माँ से कहा कि मुझे ये दिलाओ ना मगर उस गरीब माँ के पास पैसे नी थे तो वह खडी खडी रोने लगी और अपनी दर्द भरी आवाज मे दुनिया को कुछ ये कहने लगी मेरी गरीबी को देख जमाना मुस्कुराता है तेरी शोहरत के आगे ये सर झुकाता है तेरी गलती को भी ये सही करार देते है मेरे सही होने पर भी ये मुझे मार देते है तेरे सुख मे है सुखी और मेरे दुःख से अनजान है क्यो है इतना फर्क जब हम दोनो एक समान है मै भी तो इंसान हु और तु भी तो इंसान है मै एक जोडी कपडे मे ही मर जाया करती हु पेट भर खाना तो कभी कभी खाया करती हु तुने कपडो का भडार लगा दिया खाना तुने तो क्या तेरे कुतो ने भी खा लिया कुते को करते हो प्यार और मेरा करते अपमान है क्यो है इतना फर्क जब हम दोनो एक समान है मै भी तो इंसान हु ओर तु भी तो इंसान है सच मै अमीरी और गरीबी रुपी दिवार जब हमारे देश मे से ढह जाएगे उस दिन कोई भी माँ आसु नही बहाएगी. >R-K
Posted on: Sat, 17 Aug 2013 17:49:37 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015