एक बार एक बुज़ुर्ग औरत और - TopicsExpress



          

एक बार एक बुज़ुर्ग औरत और एक बुज़ुर्ग आदमी मेंकाफी लम्बे समय से बड़ी गहरी दोस्ती होती है, एक दिन अचानक आदमी के दिमागमें कुछ आता है और वह उस महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रख देता है जिसके लिए वह महिला फ़ौरन हाँ कर देती है। इस घटना के अगले दिन जब वह आदमी सुबह सो के उठता है तो उसे ठीक से याद नहीं रहता की उस महिला ने उसके प्रस्ताव का क्या जवाब दिया था। काफीदेर तक कोशिश करने के बाद भी जब याद नहीं आता है तो वह महिला को फ़ोन लगाता है। बुज़ुर्ग आदमी: कल मेरे शादी के प्रस्ताव पर तुमने क्या जवाब दिया था, हां या ना? महिला: भगवान का लाख-लाखशुक्र है कि तुमने फोन कर लिया। जवाब तो मैंने हां ही दिया था पर मैं येभूल गई थी कि किसको दिया था।
Posted on: Fri, 21 Jun 2013 13:48:56 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015