एक बार एक लड़का टेलीफोन - TopicsExpress



          

एक बार एक लड़का टेलीफोन बूथ पर आकर एक नम्बर मिलाता है , दूसरी तरफ एक महिला फोन उठाती है .... लड़का - मैडम ,क्या आप मुझे अपने गार्डनकी घास काटने का काम दे सकती हैं ? महिला - सॉरी , मेरे पास इस काम के लिए पहले से एक व्यक्ति है लड़का -मैडम , में आपका काम उससे आधे पैसों में कर सकता हूँ महिला -नहीं, मुझे आवश्यकता नही वो अपना काम बहुत अच्छे से करता है लड़का - मैडम ,में आपकी सीढियां और फर्शभी साफ़ कर दूंगा महिला - नही धन्यवाद ,में उसके काम से पूरी तरह संतुष्ट हूँ और मुझे किसी नएहेल्पर की बिलकुल जरूरत नहीं है लड़के ने फोन रख दिया ,और मुसकराते हुए पैसे देने आया दूकानदार ने उससे कहा - में तुम्हारी बातों ,रवैये और तुम्हारे आत्मविश्वास से बहुत प्रभावित हुआ हूँ, क्या तुम मेरे लिए काम करोगे ? लड़का -नहीं सर, धन्यवाद दूकानदार -लेकिन अभी अभी तो काम के लिए निवेदन कर रहे थे , मुझे लगा तुम्हेकाम की जरूरत है लड़का - नही सर ,मुझे काम की जरूरत नहीं, में तो बस शीघ्रता के साथ ठीक-ठाक काम करने की अपनी क्षमता जांच रहा था.... में ही उन महिला के यहाँ घास काटने का काम करता हूँ :)) इसे कहते हैं स्वयम अपना मूल्यांकन करना ...कामयाब नही काबिल बनिये , काम /सफलता अपने आप आएगी :)) Admin 02
Posted on: Sat, 05 Oct 2013 18:13:04 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015