एक सच बतायूं आप लोगों को - TopicsExpress



          

एक सच बतायूं आप लोगों को यकीन मानियेगा आँखों में आंसू आ जायेंगे और शायद उनके भी ज़मीर जाग जाएँ जो विकास के नाम की अफीम चढ़ाये बैठे हुए हैं जब भारत का बटवारा हो रहा था तो जिन्ना ने साम्प्रदायिक आधार पर सभी मुसलमानों से अपील की थी----------- आयो तुम्हें तुम्हारा वतन देंगे,आयो तुम्हें तुम्हारा कल्चर देंगे,आयो तुम्हारी ज़बान देंगे उनके इस झांसे में सभी धनी,समृद्ध,ताकतवार लोग पाकिस्तान चले गए लेकिन आधे मुसलमान भारत में ही रहे और उन्होंने भारत को अपना मुल्क माना बजाये एक धर्म आधारित देश के जहां वोह बहुसंख्यक हो सकते थे आज पाकिस्तान पूरी तरह आतंकवाद से बर्बाद हो चुका है,एक तरह से बारूद के ढेर पर बैठा है उसके नागरिक वहाँ के हुक्मरानों से सवाल पूछते हैं की आप लोगों ने मुल्क का बटवारा क्यों करवाया था??आप लोगों ने आखिर हमें इतने सालों बाद क्या दिया ??? भारत से इतने साल लड़ने के बाद क्या मिला अभी तक ???? उनके हुक्मरान और आईएसआई के लोगों के पास और कोई जवाब तो नहीं होता है की उन्होंने 1947 में मुल्क का बटवारा क्यों कराया लेकिन हाँ उनके पास भारत में हुई कुछ ऐसी वारदातों की सच्चाई है जिससे यह साबित हो सकता है की उन्होंने देश को तुड़वाकर अच्छा काम किया वोह वहाँ --वोह वहाँ बाबरी मस्जिद गिराए जाने को बताते हैं,वोह वहाँ गुजरात २००२ के किस्से सुनाते हैं,वोह वहाँ बेगुनाह मुसलमानों को आतंकवादी बताकर फंसाए जाने के किस्से बताते हैं,वोह वहाँ दंगों में मुसलमानों पर हो रहे अत्याचारों के किस्से सुनाते हैं तब पाकिस्तानियों को यह यकीन आता है की मुल्क का बटवारा सही किया गया था आप एक मस्जिद को खुले आम गुंडागर्दी करके तोड़ दी दीजिये,आप मासूम बच्चों को मारकर जला दीजिये,आप किसी दाढ़ी टोपी वाले का घर जला दीजिये,आप महिलायों,लड़कियों का बलात्कार करके उनकी हत्या कर दीजिए अपने आप को शूरवीर और संस्कृति रक्षक समझिये जिनको कभी न्याय नहीं मिलता और जिनका आप के मुताबिक हमेशा तुष्टिकरण होता हो अगर आप उनको अकेला छोड़ देंगे,उन्हें चिढाने के लिए और उनकी औकात बताने के लिए मोदी जैसे हैवान को देश का भावी प्रधानमंत्री बनाने पर उतारू हो जायेंगे तो फिर उन दंगा पीड़ितों को भारत के खिलाफ इस्तेमाल आईएसआई नहीं करेगी क्या ??? आपने दंगों में उनके लोगों को मारकर अपने ही मुल्क के लोगों को बैगाना कर उनके मन में यहाँ के लिए नफरत नहीं भर दी ??? क्या इस नफरत को पैदा कर आईएसआई का काम आसन तो नहीं कर दिया अपने ?? क्या फिर इससे नहीं साबित होता की धर्म के आधार पर मुल्क का बटवारा सही था ??? क्या इससे साबित नहीं होता की जिन्नाह की बात सही थी ??? (मेरे इस पोस्ट को देखकर यह न समझा जाए की मैं कांग्रेसी हूँ या राहुल गाँधी को समर्थन दे रहा हूँ लेकिन उनकी बात पर थोडा गौर करिए और ठंडे दिमाग से सोचियेगा मुसलमानों की अज क्या औकात हो चुकी है इस देश में आपको समझ आ जाएगी) Azhar Khan... #08
Posted on: Sat, 26 Oct 2013 04:33:20 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015