कानपुर की पुलिस - TopicsExpress



          

कानपुर की पुलिस भर्ष्टाचार में लिप्त ;-....................... महोदय ,आप को औगत करना चाहता हु की कानपुर की पुलिस की किस तरह से भर्ष्टाचार में में लिप्त है जिसका प्रमाण प्रत्यक्छ है कानपुर पुलिस थाना - कल्याणपुर के थाना इंचार्ज और ऊपर के IG ,DIG ,SSP कानपुर के कारनामो पर प्रकाश डालना चाहता हूँ की पैसे के बल पर कैसे गुंडा गर्दी हो रही है थाना कल्याणपुर की घटना ओमकार शुक्ला किराये के मकान में रहते हे जिसको खाली करने के लिए पुलिस गुंडों से मिल कर घटना को अंजाम दिया गया और लुट -पाट की गई जिसमे पुलिस की मिली भगत से घटना को अंजाम दिया गया कानपुर की पुलिस पुरे UP में सबसे भ्रष्ट पुलिस है जिसका निंदा करना उचित है येसा भ्रष्ट पुलिस पुरे उत्तर प्रदेश में कही की नहीं है सब जगह की पुलिस अच्छा कार्य कर रही है यहाँ की पुलिसे सिर्फ भर्ष्टाचार करने और अपराध करने में लगी है और पैसा ले कर अपराध करा रही ,जब की ओमकार शुक्ला ने घटना की सुचना सात दिन पहले ही थाना कल्यानपुर के थानेदार को दे दिया था लेकिन कानपुर पुलिस पैसा ले कर आँखे बंद कर के घटना को होने दिया और एफ० आई ० आर भी ओमकार शुक्ला का नहीं दर्ज किया गया जब की २५०००० /-रूपये की लुट हुई है लेकिन थाना इंचार्ज एफ ० आई ० आर ० नहीं दर्ज किया गया / जब की घटना के दिन थाना -कल्याणपुर के इंचार्ज को फोन किया कोई रिस्पोंस नहीं हुआ कहा में पूजा करने रहा हु एक घन्टे बाद काल करना और 100 नंबर पर काल किया तो कोई रिस्पांस नही जब घटना का पूरी तरह समाप्त हो जाये इससे साफ जाहिर होता है पूरी कानपुर की पुलिस उपर से ले कर निचे तक भर्ष्टाचार में लिप्त है हमने भी इसकी जाँच करने के लिए फोन किया किया की कितना एक्टिव है कानपुर की पुलिस मगर देखा की पूरी कानपुर का कोई रिसपोंस नहीं नहीं मिला पहले कल्याणपुर थाना -इंचार्ज को मिलाया फ़ोन काट दिया फिर एसएसपी कानपुर नगर को मिलाया ,नो ,कोई रिस्पोंस नहीं फिर DIG को मिलाया ,नो,रिस्पोंस फिर IG जोन को मिलाया फ़ोन उठा कर काट दिए / यह हॉल है कानपुर पुलिस की सिर्फ महीने में इन्हें तनख्वाह चाहिए और उपरी इनकम चाहिए इनसे और कोई मतलब नहीं है घटना हो रही है तो होने दीजिये ,इनको येस आराम मिल रहा है और क्या चाहिए ,यैसे भ्रष्ट अधिकारियो की क्या आवश्यकता है जो जनता के काम न आवे ,अबिलम्ब इसकी जाँच करा कर यैसे भ्रष्ट अधिकारियो को निलंबित करना चाहिए जो अपने कर्तब्यो का पालन नहीं कर सकते / और अनुरोध करता हूँ की अबिलम्ब आपके कार्यालय रजिस्टर में दि० 3०-०9 -20 13 को सीरियल नम्बर 30 पर दर्ज हे जो मनोरमा शुक्ल पत्नी ओमकार शुक्ला का एफ ० आई ० आर दर्ज कर अपराधियो की गिरफ्तारी हो और कानूनी कारवाही की जय /हो रहा है भारत निर्माण
Posted on: Mon, 07 Oct 2013 00:41:02 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015