कल चीनी जनरल ने भारत को दी - TopicsExpress



          

कल चीनी जनरल ने भारत को दी चेतावनी, कहा- "हमें उकसाओ मत" लेकिन ताज्जुब के बात देखिये की अभी तक एक भी तथाकतित देश भक्त पेज या संघी ने चीन के इस बयान पर छदम देशभक्ति का राग नहीं अलापा... चीन को गालियाँ नहीं दी...नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की देर हैं फिर बीजिंग पर तिरंगा झंडा होगा या चीन अपनी औकात में रहे....जैसा कोई वाक्य आपको सोशल मीडिया में कहीं सुनने को नहीं मिला... आप समझ जाइये की देशभक्ति किसको कहते हैं ? भारत की रक्षा या भारत के स्वाभिमान की कितनी चिंता हैं इनको ?
Posted on: Fri, 05 Jul 2013 18:37:22 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015