कुछ रोचक जानकारी जरुर - TopicsExpress



          

कुछ रोचक जानकारी जरुर पढ़े1) घोटालों से परेशान ना हों, Tata की चाय पीयें, इससे देश बदलजाएगा|2) पानी की जगह Coca Cola और Pepsi पीयें और प्यास बुझायें|3) Lifebuoy और Dettol 99.9% कीटाणु मारते है पर 0.1 %पुनः प्रजनन के लिए छोड़ ही देते हैं|4) महिलाओं को बचाने और बटन खुले होने की चेतावनी देनेका ठेका केवल Akshay Kumar ने लिया है|5) अगर आप Sprite पीते हैं तो लड़की पटाना आपके बाये हाँथका खेल है|6) Salman Khan के अनुसार महीने भर का Wheel Detergentले आओ और कई किलो सोने के मालिक बन जाओ. आपको नौकरी करनेकी कोई जरुरत नहीं|7) Saif Ali Khan और Kreena Kapoor ने शादी एक दुसरे केसर का Dandruff देख कर की है|यदि किसी के Toothpaste में नमक है तो; यह पूछने के लिए आपकिसी के भी घर का बाथरूम तोड़ सकते हैं|9) Samsung Galaxy S3 फोन के अलावा बाकी सभी फोनबंदरों के लिए बने हैं| केवल यही फ़ोन इंसानों के लिए है!10) Mountain Dew पीकर पहाड़ से कूद जाइये, कुछ नहीं होगा|11) Sandhi Sudha Oil के बिना सभी बेकार बैठे Actors भूखेमर जायेंगे|12) Cadbury Dairy Milk Silk Chocolate खाएं कम और मुंहपर ज्यादा लगायें|13) Happident चबाइए और बिजली का कनेक्शन कटवा लीजिये|14) आपके insurance Agents को अपने पापा सेज्यादा आपकी फ़िक्र रहती हैं|15) फलमंडी से ज्यादा फल आपके Shampoo में होते हैं|16) अपने घर का Toilet सदा साफ़ रखें अन्यथा एक Handsomeसा लड़का Harpic और Camera लेकर आपके Toilet की सफाईका Live Broadcast करने लगेगा|17) अगर आपने घर में Asian Paints किया है तो आप दुनिया केसबसे Intelligent इन्सान हैं|18) अगर आपने Lux Cozy Big Shot पहनी तो आपको मर्दकहलाने का कोई हक़ नहीं|19) मेरा पापा Revital खाता था, तुम खाओ ना खाओ अपनेपापा को जरुर खिलाओ|20) अगर तुम्हारा बेटा Bournvitaनहीं पीता तो वो मंदबुद्धि हो जायेगा|दोस्तों, Candle जलाने से बलात्कार नहीं रूका करते, English बोलनेसे ज्ञान नहीं मिला करता और Fast Food खाने से सेहतनही मिलती और India कहने से भारत को सम्मान नही मिलता| हरलडकी को propose कर और कई लडकों से प्यार करने वालों में प्रेमकभी नही हुआ करता, अश्लील विज्ञापन देखकर सामान खरीदने सेकोई चतुर नही माना जाता और अपनी संस्कृति को भूल कर विदेशों केपीछे चलने से कभी विकसित नही हो सकते हम| गर्व से कहो.जय माँ भारती वन्देमातरम !!..
Posted on: Tue, 03 Sep 2013 13:47:38 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics



1.

© 2015