क्या आप जानते हैं कि वो - TopicsExpress



          

क्या आप जानते हैं कि वो पत्रकार कौन है जिसके बारे में आज नरेंद्र मोदी ने बताया कि जब पकिस्तान का प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कि बेइज्जती करते हुए उसे देहाती औरत बता रहा था ,उनकी पगड़ी उछाल रहा था तो उस समय वो भारतीय पत्रकार बजाए इसका विरोध करने के बेशर्मी के साथ नवाज शरीफ के पास बैठकर हंस रही थी और मिठाइयाँ खा रही थी उस पत्रकार का नाम है बरखा दत्त जो कि ऍनडीटीवी चैंनल कि पत्रकार है अगर ऍनडीटीवी में जरा भी शर्म हो तो आज ही बरखा दत्त को नौकरी से निकाले वरना इस चैंनल का बहिष्कार होना चाहिए ये वही बरखा दत्त है जो कारगिल युदध के समय मेजर जनरल के मना करने पर भी सैनिकोँ की लोकेशन फिल्माने लगी थी और इसे देखकर पाकिस्तान ने हमारे दो सैनिकोँ को लोकेशन दिखाने का कारण मार दिया था
Posted on: Sun, 29 Sep 2013 13:50:11 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015