क्रिश-3 की कामयाबी शोर की - TopicsExpress



          

क्रिश-3 की कामयाबी शोर की मोहताज नहीं| अभिनीत कुमार, डिप्टी प्रोड्यूसर, एबीपी न्यूज़ आज की तारीख में बॉलीवुड के इतिहास की सबसे बड़ी हिट फिल्म है क्रिश-3.. 20 दिनों में फिल्म 235 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और अभी भी थियेटरों में लगी है. ‘रामलीला’ की सामने भी क्रिश‘लीला’ पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है और जानकारों का अनुमान है कि अगले दस दिनों तक दर्शकों का एक वर्ग थियेटर में सुपरहीरो के जलवों को देखने जाता रहेगा. अगस्त में रिलीज हुई ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने अगले दो महीनों के भीतर 226 करोड़ का कारोबार कर ढेर सारे रिकॉर्ड बनाए लेकिन क्रिश-3 ने शाहरुख के रिकॉर्ड को धराशायी करने में सिर्फ दो हफ्ते लगाए. हकीकत यह है कि क्रिश-3 कामयाबी के शिखर पर है. हालांकि ये मुमकिन है कि धूम-3 ऋतिक के ब्लॉकबस्टर को भी बौना बना दे और कोई नया रिकॉर्ड बन जाए. वहीं सच यह भी है कि क्रिश-3 की कामयाबी का वैसा शोर नहीं हुआ जैसा शाहरुख की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के लिए किया गया था! रोशन परिवार ने क्रिश-3 की मार्केटिंग पर भी काफी खर्च किया था. बताया जा रहा है कि 90 करोड़ में बनी फिल्म की मार्केटिंग पर 25 करोड़ रुपये खर्च किए गए और फिल्म की लागत 115 करोड़ की हो गई. ये भी एक दिलचस्प संयोग ही है कि शाहरुख की कंपनी से 26 करोड़ में स्पेशल इफेक्ट्स का काम करवाने के बाद ऋतिक ने शाहरुख की चेन्नई एक्सप्रेस को ही पछाड़ दिया और फिर क्रिश-3 की रिलीज के बाद न तो ‘चेन्नई एक्स्प्रेस’ जैसा धुआंधार प्रमोशन हुआ और न ही मीडिया में अंतहीन चर्चा! यह शाहरुख की रणनीति का ही हिस्सा था कि वो रिलीज के बाद भी मीडिया में छाए रहे थे और कॉमेडी शो से लेकर इंटरव्यू तक हर जगह शाहरुख नजर आए.. कभी दो टिकट के साथ एक टिकट फ्री दिए गए तो कभी टिकट लेने वालों को मुंबई आने के लिए लकी ड्रॉ निकाला गया.. मतलब ये कि थियेटर में फिल्म को पहुंचाने के बाद शाहरुख घर नहीं बैठे थे वहीं ऋतिक फिल्म दर्शकों के हाथों छोड़कर पीछे हट गए.. रिकॉर्ड बनते गए और उसका डंका पीटने की रोशन परिवार को जरूरत ही महसूस नहीं हुई. ये वो वक्त था जब मीडिया में ‘राम लीला’ से जुड़े विवादों को जगह मिली लेकिन थियेटर में वही दर्शक क्रिश के लिए तालियां बजा रहे थे. फिल्म ने चौथे दिन 36 करोड़ की कमाई कर डाली जो किसी भी एक दिन के बिजनेस का रिकॉर्ड है... इसी तरह शाहरुख को 200 करोड़ तक पहुंचने में 15 दिन लगे थे वहीं तीन महीने बाद रिलीज हुई क्रिश-3 ने 10 दिन में ही 200 करोड़ की कमाई कर डाली... तीन हफ्ते बाद भी सोमवार जैसे दिन क्रिश-3 की थियेटर से डेढ़ करोड़ की कमाई हुई और अगर ऐसे ही रफ्तार बनी रही तो क्रिश 250 करोड़ के पहाड़ पर जाकर खड़ा हो सकता है जिसे पार पाना अब आमिर के लिए चुनौती बनेगा लेकिन ऋतिक रिकॉर्ड ओढ़ना नहीं चाहते क्योंकि इस देसी सुपरमैन को पता है कि आसमान ऊंचा है और कोई भी उनसे ऊंचा गोता लगा सकता है. Tags: अभिनीत कुमार Source - ABP News
Posted on: Thu, 21 Nov 2013 12:30:07 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015