चमौली प्रशासन को कॉल की - TopicsExpress



          

चमौली प्रशासन को कॉल की डीएम ने Updated on: Wed, 19 Jun 2013 08:21 PM (IST) 0 0Google +0 0 New 0 मथुरा: केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम में फंसे परिजनों की सुध न मिलने पर पीडि़त परिवार जिलाधिकारी के पास पहुंचे। डीएम ने भी चमौली के डीएम को फोन करके दोनों लापता लोगों की जानकारी का अनुरोध किया। चामुंडा मंदिर के महंत विष्णु दत्त चतुर्वेदी 12 जून को केदारनाथ के दर्शन को रवाना हुए थे। 16 जून को अंतिम वार्ता के बाद से ही उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। श्री चतुर्वेदी के पुत्र ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी ने डीएम कार्यालय पर पहुंच कर डीएम विशाल चौहान से वार्ता की। इसके साथ ही बद्रीनाथ से लापता एक अन्य व्यक्ति के परिजनों ने भी डीएम को एक पत्र दिया।
Posted on: Thu, 20 Jun 2013 08:37:48 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015