चलो अंतर्द्वंद्व , - TopicsExpress



          

चलो अंतर्द्वंद्व , अंतर्कलह , आदि को पार कर जनता के सामने एक आदर्श विकल्प रखना ; एक बाधा पार हुई .राजनाथ सिंह जी अपनी दृढ़ता के लिए बधाई के पात्र है. अब स्वामी रामदेवजी कमर कस कर प्रचार में लगेंगे. मीडिया को कम से कम ये कहने का मौक़ा नहीं मिलेगा की अभी तो पार्टी मोदी को पीएम पद का प्रत्याशी भी घोषित नहीं किया है. बल्कि आशुतोष , खाजदीप आदि के चेहरे पर हैरत भरी झुंझलाहट साफ़ दिखाई पड रही है. निश्चय ही वे भी अपनी नौकरी के बारे में आगे की सोच रहे होंगे. अब समय फेसबुक के बाहर असलियत में लोगों के बीच मोदी भाई का प्रचार करने का है. आधा मैदान जीत लिया , आधा बाकी है. अब देश को एक स्वदेशी विचार वाला नेतृत्व मिलेगा. एडमिन 01 रमेश जाट चौधरी
Posted on: Fri, 13 Sep 2013 17:40:51 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015