जाटाँ कि बुद्दि आज कल - TopicsExpress



          

जाटाँ कि बुद्दि आज कल जाने कहाँ चल गई किसी भी बात को समज से परे करते हैँ गैर जाटोँ के बहकावे मैँ आकर।कभी भी देखना कि जो जाति संगठित हैँ वो ही कहते हैँ कि जाति पात का भेदभाव छोडोँ और फिर उनका ही बयान आता है।कि धर्म की रक्षा करो।यहाँ इस प्रकार एक सवाल बनता है कि जब जाति मैँ भेदभाव ना तो धर्म मैँ क्योँ.???जबकि जाट ही वो जाति है जो दुनिया के हर कौने मैँ एवं हर धर्म मैँ पाई जाती है।और दूसरा सवाल है उन लोगोँ ने कितनी धर्म कि रक्षा कि है बिल्कुल नहीँ कि मेरे हिसाब से तो इनके कारण ही भारत गुलाम हुआ और आज भी है।लेकिन आज ये जातियाँ संगठित हैँ और अपनी मांग सरकार से छीन लेती है।और हम सागर के समान विशाल जाट समाज को ये लोग दिन रात धर्म की बेडियोँ मैँ बांधकर बांटते रहते हैँ और सत्ता का सुख भोगते हुए जाट समाज का शोषण करते हैँ और हद तो तब और हो जाती है जब देश आजादी का जश्न मना रहा हो और ये लोग भगतसिहँ जैसे अमर शहीद को शूद्र जाट कहकर FBपर सम्बोधित करेँ ये मूर्ख भूल रहे हैँ कि इस बयान कि क्या सजा मिलेगी यदि हम पंगा ले तो सात पीढी तक FBचलाना भूल जाएखेँ ये मेरा दावा है।इसलिए जाट भाइयो ऐसे लोगो से बचेँ ये जहर जो हमारे बीच घोल रहे हैं..और ये जहर घोलने वाले भी गलत बयान ना देँ..."अजीत रावत जाट पला"
Posted on: Fri, 16 Aug 2013 10:41:01 +0000

Trending Topics



025 Boat Shoe (Little Kid/Big Kid)
UNION/NON UNION TO PORTRAY HOT FIT MALE CLUB GOERS COMFORTABLE
UOL GROUP 19-Jan-14 UOL put in the top bid of S$392.3m in the
Professional GW 16 Channel H.264 CIF Realtime DVR with 1TB Hard
Really interesting/smart take Simply put, we have become an
Huile xylophone Toy Children Instructive Toy... E3HE63N28, LOQ25,
This is were we found out Willow, the dog we lost the $465 deposit

Recently Viewed Topics




© 2015