जोधा अकबर सीरियल मामले - TopicsExpress



          

जोधा अकबर सीरियल मामले में जब हम जीतेंद्र के साथ आई बालाजी टेलीफिल्म्स व जी टीवी की टीम के साथ वार्ता के लिए गये थे तब हमारी वार्ता असफल हो गयी थी | उस वार्ता के बाद करणी सेना व साथ गये वार्ताकारों पर फेसबुक बयान वीरों ने बिकने बिकाने के आरोप लगाये, कईयों ने हमारे बिकने की एक इतनी छोटी सी रकम भी लिखी जितनी यदि हम अपनी जेबें झड़काएं तो उनमें से गिर पड़े, कईयों ने फाइव स्टार में खाना खाने, चाय पीने के आरोप तक लगाये तो कई कथित राष्ट्रवादियों ने करणी सेना व उसके प्रमुख पर कांग्रेसी होने का आरोप तक लगा इस आन्दोलन को कुंद करने की कोशिश की पर सभी असफल हुए | और कल देशभर के लोगों ने टीवी पर देखा कैसे एकता कपूर अपने किये की माफ़ी मांग रही थी !! और ये सब उन्हीं संगठनों की बदौलत हुआ जिन पर लोगों ने तरह तरह के आरोप लगाये ! अब आरोप लगाने वाले एक भी फेसबुक बयान वीर नजर नहीं आ रहे है, लगता है मुंह छिपा बिल में छिप बैठे है, ताकि काला मुंह होने से बच सके !!
Posted on: Fri, 16 Aug 2013 04:10:49 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015