जिस खिलाड़ी से लोग इतना ऊब - TopicsExpress



          

जिस खिलाड़ी से लोग इतना ऊब गए थे कि बार-बार कहते थे...यह टीम से बाहर कब जाएगा...लोगों ने उसके नीरस खेल की वजह से उसको काले झंडे भी दिखाए. पूरे देश में यह मैसेज गया कि यह अपने लिए खेलता है शतक लगाने के लिए खेलता है उस खिलाड़ी को हमारी सरकार पहले सौ शतक बनवाने के लिए खेलाती रही फिर दो सौ टेस्ट मैच खेलाने के लिए वेस्टइंडीज जैसी कमजोर टीम को मैनेज किया गया. आज जब उस सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न देने की घोषणा कर दी गई तो इसमें आश्चर्य की बात क्या है ? सबको पता है कि खेल के मैदान में कई ऐसी हस्तियाँ रही हैं जिन्हें भारत रत्न दे दिया जाता तो पूरे देश की जनता स्वागत करती..जैसे मेजर ध्यानचंद...दारा सिंह....सुनील गावस्कर.....कपिलदेव इत्यादि. खैर वर्तमान राजनीति का स्तर इतना गिर चुका है कि अब वह कोई हव्वा खड़ा करके अपनी प्रतिष्ठा को कायम करने की जुगाड़ में लगी हुई है...लेकिन उसे यह नहीं भूलना चाहिए कि तेंदुलकर को भारत रत्न देने की जल्दबाजी में उसने इस राष्ट्रीय सम्मान की अहमियत को ही खत्म कर दिया......!! ~Asrar Khan
Posted on: Sat, 16 Nov 2013 14:50:44 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015