जब मैं छोटा था, शायद - TopicsExpress



          

जब मैं छोटा था, शायद दुनिया बहुत बड़ी हुआ करती थी मुझे याद है मेरे घर से स्कूल तक का वो रास्ता, क्या क्या नहीं था वहां चाट के ठेले, जलेबी की दुकान बर्फ के गोले, सब कुछ अब वहां मोबाइल शॉप विडियो पार्लर हैं, फिर भी सब सूना है शायद अब दुनिया सिमट रही है जब मैं छोटा था शायद शामें बहुत लम्बी हुआ करती थीं मैं हाथ में पतंग की डोर पकड़े घंटों उड़ा करता था, वो लम्बी साइकिल रेस, वो बचपन के खेल, वो हर शाम थक के चूर हो जाना, अब शाम नहीं होती, दिन ढलता है और सीधे रात हो जाती है शायद वक्त सिमट रहा है जब मैं छोटा था शायद दोस्ती बहुत गहरी हुआ करती थी दिन भर वो हुजूम बनाकर खेलना वो दोस्तों के घर का खाना, वो साथ रोना अब भी मेरे कई दोस्त हैं पर दोस्ती जाने कहाँ है जब भी traffic signal पे मिलते है Hi हो जाती है और अपने अपने रास्ते चल देते हैं होली, दीवाली, जन्मदिन नए साल पर बस SMS आ जाते हैं, शायद अब रिश्ते बदल रहें हैं जब मैं छोटा था तब खेल भी अजीब हुआ करते थे छुपन छुपाई, लंगडी टांग पोषम पा, कट केक टिप्पी टीपी टाप अब internet, office से फुर्सत ही नहीं मिलती शायद ज़िन्दगी बदल रही है जिंदगी का सबसे बड़ा सच यही है जो अक्सर कबरिस्तान के बाहर बोर्ड पर लिखा होता है मंजिल तो यही थी बस जिंदगी गुज़र गयी मेरी यहाँ आते आते ज़िंदगी का लम्हा बहुत छोटा सा है कल की कोई बुनियाद नहीं है और आने वाला कल सिर्फ सपने में ही है अब बच गए इस पल में तमन्नाओं से भरी इस जिंदगी में हम सिर्फ भाग रहे हैं कुछ रफ़्तार धीमी करो मेरे दोस्त
Posted on: Sat, 19 Oct 2013 04:09:01 +0000

Trending Topics



Signed 8x10 Photo I strongly
Great interview. Lot of respect for Blumenthal but I do think he
Prologue Pierre... J’avais un sac noir sur la tête, ce
There is little question that the deal approved by Barack Obama

Recently Viewed Topics




© 2015