जहां जहां चरण पड़े #Feku के , - TopicsExpress



          

जहां जहां चरण पड़े #Feku के , समझो हुआ बंटाधार ...मोदी जी ने प्रचार किया और उत्तराखंड , हिमाचल, कर्नाटक में बी जे पी सत्ता से बाहर , मोदी जी की छाया पडी और भाजपा झारखण्ड में सत्ता से बाहर , मोदी जी के राष्ट्रीय राजनीति में आने की आहट और बिहार में भाजपा सत्ता की मलाई से बाहर (अब तो यह लग रहा है कि अगर ऐसे ही मोदी जी की कृपा आती रही(निर्मल बाबा माफ़ करेंगे ) तो भाजपा बिहार के राजनैतिक नक़्शे से साफ़ होने के रास्ते पर है ), बेचारे रमन सिंह राष्ट्रीय चुनाव समिति में मोदी की मदद करने के लिए आए और उनकी एक करोड़ की रिश्वत लेने की सी डी चौराहों पर बंट रही है , अमर्त्य सेन और अमिताभ बच्चन ने भी मोदी जी की काबिलियत पर उन्हें उपयुक्त प्रमाणपत्र दे दिया . ममता अपने दोनों अंगूठे मोदी और उनकी भाजपा को दिखा चुकी है . सारी कहानी देख डर के मारे शिवराज ने अपनी जन-आशीर्वाद यात्रा के पोस्टरों से मोदी का नाम ही गायब कर दिया .. मोदी जी की कृपा लगातार आते रहने से हम धीरे-धीरे भाजपामुक्त देश की और बढ़ रहे हैं ....सच में कितने लकी हैं नरेंद्र मोदी इस देश के लिए ............!!! Admin 02
Posted on: Fri, 26 Jul 2013 05:16:20 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015