डबरा को जिला बनाने के लिए - TopicsExpress



          

डबरा को जिला बनाने के लिए शासन के पास जाएं.... ग्वालियर-!- डबरा को जिला बनाने को लेकर हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में एक जनहित याचिका दायर की गई। जस्टिस एसके गंगेले व जस्टिस एमके मुदगल की डबल बेंच में बुधवार को याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने डबरा को जिला बनाने के लिए शासन स्तर पर अभ्यावेदन पेश करने को कहा है। याचिकाकर्ता अशद खान की ओर से अधिवक्ता विजय सिंह चौहान ने कहा कि डबरा में लगभग 450 गांव हैं। साथ ही बैंक, थाने, मंडी आदि सारी सुविधाएं डबरा में मौजूद हैं। इसलिए इसे जिला बनाया जाना चाहिए। All DABRAian START FIGHT FOR || MISSION 2D || (DISTRICT DABRA) Before get late, any suggession ,any meeting,any work is welcome no problem ,who gets credit ,we want DABRA DISTRICT. सभी डबरियों || मिशन 2डी ||के लिए जाग पड़ो आपका कोई भी प्रयास , कोई भी कार्य आपके एवं आपके बच्चों के,नई पीढ़ी के हित के खाते में लिखा जाएगा |जाग पड़ो कि उससे पहले देर हो जाए ,कोई फर्क नहीं पड़ता कौन श्रेय ले जाए.. जाग पड़ो ... हमें डबरा जिला चाहिए ...
Posted on: Fri, 30 Aug 2013 02:02:54 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015