दिल्ली जाने वाली एक बस - TopicsExpress



          

दिल्ली जाने वाली एक बस खचाखच भर चुकी थी। एक बुढिया बस रुकवा कर चढ गई। कंडक्टर के मना करने पर उस ने कहा मुझे ज़रुरी जाना है। किसी ने बुढिया को सीट नही दी। अगले बस स्टैंड से एक युवा सुंदर लडकी बस मे चढी तो एक दिल फैंक युवक ने अपनी सीट उसे आँफरकर दी और खुद खडा हो गया। युवती ने बुढिया को सीट पर बैठा दिया और खुद खडी रही । युवक अहिस्ता से बोला: मैने तो सीट आप को दी थी। इस पर युवती बोली, : धन्यवाद, लेकिन किसी भी भी चीज पर बहन से ज्यादा मां का हक होता है.. updat :: Bhim Singh Negi
Posted on: Sun, 10 Nov 2013 12:59:44 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015