दोस्तों आज सुबह सुबह - TopicsExpress



          

दोस्तों आज सुबह सुबह मुझे बहुत ही काम की जानकारी मिली है आज में आपको वो ही जानकारी बताता हू हो सकता है वो आपके भी बहुत काम आये दोस्तों आज जो trick मैं आपको बताने जा रहा हूँ इससे आपको काफी मदद मिलेगी उन लोगो को पकड़ने या track करने में जो आपको बेकार या कुछ अवांछनीय ईमेल भेज कर परेशान करते रहते हैं. आप उन व्यक्तियों या उस आदमी को उसके कंप्यूटर केIP Address (Internet Protocol) से पकड़ या track कर सकते हैं. कैसे पता लगाये इन लोगो का IP Address इन अलग-अलग मुफ्त ईमेल सेवा उपलब्ध करने वाली साइटों में. जीमेल, याहू मेल, और आउटलुक. बस नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते जाये.. -:गूगल के जीमेल में :- 1. सबसे पहले आप अपने जीमेल के अकाउंट में Login हो जाये. 2. फिर उस ईमेल को खोले जिसका IP Address आपको track करना हैं. 3. जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया हैं :- आपको ईमेल के कोने में "Reply" नाम के बटन के साथ एक नीचे की ओर झुका हुआ तीर का निशान दिखेगा बस उसपे क्लिक करे और फिर एक लिस्ट खुलेगी जिसमे से "Show Original" को चुने या उसपे क्लिक कर दे. 4. अब आपके सामने एक विण्डो अलग से खुल जायेगी जिसमे आपको उस ईमेल के बारे में काफी सारी जानकारी दिखेगी. बस आप उस विण्डो में “Received: from“ ढूंढे (ढुंढने के लिए Cntrl + F का भी इस्तेमाल कर सकते हैं). बस जब आपको “Received: from“ ये मिल जाये तो आप देखेंगे की इसके आगे कुछ नंबर लिखे हुए नजर आयेंगे, इन्ही नम्बरों को IP Address भी कहते हैं, इसी से आप इन लोगो को पकड़ या track कर सकते हैं. Read more: hinditechguru/2010/09/blog-post_28.html#ixzz2d9U1XGzF
Posted on: Tue, 27 Aug 2013 07:23:20 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015