.दंगे में मारे गए पत्रकार - TopicsExpress



          

.दंगे में मारे गए पत्रकार के परिजनों को भरपूर मदद दी जाए आईबीएन 7 संवाददाता राजेश वर्मा की हत्या .. बड़े ही दुख की बात है पत्रकार साथी राजेश वर्मा अब हमारे बीच नहीं रहा.. वो मुज़फ़्फ़र नगर में आईबीएन7 का वरिष्ठ संवाददाता था... वर्मा की जान इंसानियत के दुश्मनों ने गोली मार कर ले ली है... अब ज़रूरत है इंसानियत के दुश्मनों को सख़्त से सख़्त सज़ा दिए जाने की... मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इस हादसे को बड़ी ही गंभीरता से लेना चाहिए और आईबीएन7 के प्रबंधकों को चाहिए कि राजेश वर्मा के परिवार को रोज़गार उपलब्ध कराने के साथ 25-30 लाख की आर्थिक सहायता भी पहुंचाई जाए... आईबीएन7 की रिपोर्टिंग के दौरान ही राजेश वर्मा की हत्या की गयी है... मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चाहिए की एसएसपी और डीएम को तत्काल बर्खास्त करें...
Posted on: Sun, 08 Sep 2013 16:16:20 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015