पाक सैनिक ने खोली अपनी - TopicsExpress



          

पाक सैनिक ने खोली अपनी सरकार के झूठे दावों की पोल ये सरकार तो दुश्मन के आंख में आंख डालकर बात भी नही कर सकती, दुश्मन हमारे सैनिको का सिर काट लेता है, जवाब पूछने पर मुंह पर थुक देता है, और हम उसको बिर्याणी खिलाते है। करगिल वॉर में शहीद हुए कैप्टन सौरभ कालिया और उनके पांच साथियों पर पाकिस्तान के झूठ की पोल उसके ही एक सैनिक ने खोल दी है। यह इस बात का सबूत है कि केंद्र में हमारी कितनी कमजोर सरकार है। कुछ समय पूर्व पाकिस्तानी सैनिक हमारी सीमा में घुसे और हमारे सैनिकों के सर काट कर ले गए और हमारी सरकार ने कुछ नहीं किया। चीनी सैनिक जब दिल में आता है हमारी सीमा में पिकनिक मानाने चले आते हैं । इस्राइल का यदि आज अस्तित्व है तो मात्र इस लिए कि यदि उनका एक व्यक्ति मारा जाता है तो वे दस को मार कर ही दम लेते हैं। हमें भी केंद्र में ऐसी ही मजबूत सरकार और प्रधानमंत्री चाहिएं । और हमारी सरकार इस बात का सिर्फ और सिर्फ निषेध करेगी... इसी में वा संतुष्ट होगि. यह बड़ी शोकन्तिका है की देश पर मर मिटने वालों का कोई मोल नही... अगर सरकार शहीदों के शव लाने के लिये कचरे के ट्रक का इस्तेमाल कर सकती है, कारगिल के शहीदों की शवपेटी में भ्रष्टाचार कर सकती है, तो... इनसे इंसाफ की क्या अपेक्षा करे... आजादी के बाद जो हशरा क्रांतिकारियों का हुआ ,वोही हाल शहीदों का हो रहा है. देश के लिये मर मिटने के लिये हम क्यूं तैयार हो? पाकिस्तान ने न जाने कितनी बार ऐसी घटिया हरकते की है पर हम सिर्फ निषेध करेंगे.. और कुछ नही.... भारत सरकार को इस पर तुरंत और ठोस कार्यवाही करनी चाहिये. हाथ पर हाथ रख कर बैठे रहें से कुछ नहीं होने वाला सिवाय बेइज़्ज़ती के. सरकार को वोट के अलावा कुछ नहीं दिखता तभी तो पाकिस्तान भारत के उपर गोली चलाता रहता है. . प्रधान मंत्री जी आज पाकिस्तान के उच्यायुक्त को बुला कर कड़ा विरोध पत्र देंगे. इससे ज्यादा जनता इस सरकार से उम्मीद भी नही रखती. Respect your Soldier. ... ... ... Bravo ... ... ... ... ... ... ... ...... ... ... ... ... ... ... ... ... ... ... ╰☆╮||वंदे मातरम || || जय हिंद || ╰☆╮ INDIAN ARMY - भारतीय सेना facebook/ApniArmy. —
Posted on: Tue, 01 Oct 2013 07:10:32 +0000

Trending Topics



ss="stbody" style="min-height:30px;">
Criswell: Greetings, my friend. We are all interested in the

Recently Viewed Topics




© 2015