बढती प्याज की कीमतों के - TopicsExpress



          

बढती प्याज की कीमतों के हिसाब से जल्दी ही फिल्मो के डायलाग इस प्रकार के होंगे ! मेरे करण अर्जुन आयेंगे........ और दो किलो प्याज़ लायेंगे ये ढाई किलो के प्याज़ जब आदमी लेता है ना तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है............. मेरे पास बंगला है गाडी है बैंक बैलेंस है रुपैया है पैसा है, तुम्हारे पास क्या है?? मेरे पास प्याज़ है!!!!!........ जिनके घर प्याज़ के सलाद होते हैं वो बत्ती भुझा कर खाना खाते हैं........ चिनॉय सेठ, प्याज़ बच्चों के खेलनेकी चीज़ नहीं होती कट जाए तो खून निकल आता है .......... मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता प्याज़ हो तो अलग बात है.............. लगता है सब्जी मंडी में नए आये हो साहेब सारा शहर मुझे प्याज़ के नाम से जानता है .............. ११ राज्यों की सरकार मुझे ढुंढ रही है पर प्याज़ को खरीदना मुश्किल ही नहीं,नामुमकिन है ............. ये प्याज मुझे दे - दे ठाकुर .................. तुम्हे चारो तरफ से पुलिस ने घेर लिया है अपनी सारी प्याज कानून के हवाले कर दो .
Posted on: Sat, 17 Aug 2013 08:33:42 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015