बद्रीनाथ से महत्मा - TopicsExpress



          

बद्रीनाथ से महत्मा मुनीश्वर जी की सेवा में सदगुरुधाम आश्रम बद्रीनाथ में हमारे भंडारे में दैनिक मुफ्त भोजन दिया जा रहा है ,वहां फंसे 7000-8000 तीर्थयात्रियों को मदद कर रहा है,जो स्टोव में ईंधन के रूप में डीजल इस्तेमाल किया जा रहा है ,वह लगभग खत्म हो गया है और भंडारा आज से कार्य किया जा नहीं सकते हैं,यह है कि वे किसी भी कीमत पर बद्रीनाथ में डीजल खोजने में असमर्थ हैं , किसी तरह से मोटर गाड़ी डीजल निकल के कढ़ी चावल बनाया गया है अब आश्रम के दरवाजे तोड़ के भंडारा चलने की नोबत आ गई है सौभाग्य से हम 23 को महारानी परनीत कौर (सांसद) और विजेयांदर सिंगला (सांसद) के माध्यम से उतराखंड की राज्यपाल से संपर्क करने में सक्षम थे.और देहरादून के एक साथी रोहित गुप्ता भी इस कार्य में काफी मदद की कोशिश की जिसके परिणाम स्वरुप हमें राज्यपाल महोदय सद्गुरु आश्रम (SVSS) के लिए कुछ मात्रा आवंटित किया लेकिन यह अब तक सद्गुरु आश्रम तक पहुँच नहीं है. हम यह अभी भी वहाँ मुसीबत में फँसे 5000-6000 यात्रियों के लिए जीवन या मौत की बात है ये डीजल कितना महत्वपूर्ण है इस बात का अहसास बहुत कष्ट दे रहा है,हमरे पास रसद होते हुवे भी उसे पकने का साधन नहीं है... ... कुछ बड़े अधिकारियो से बातचित करने पे बड़ी कठोरता से कहा गया की आप लोगो किसने कहा है ये सब करने के लिए आप अपना बोरिया बिस्तर समेत कर निकल जाइये ..सरकार में बेठे इस तरह के निष्ठुर लोगो से उतराखंड के सरकार की छवि पर बुरा असर पद रहा है ...खेर जो भी हो यदि डीज़ल मिल जाय ताकि भंडारे को जल्द से जल्द शुरू हो जाये कि प्रार्थना करें हम सेवा कार्य में लग सके ..... और नररूपी नारायण की सेवा कर सके कमल शर्मा सदविप्र समाज सेवा (SVSS ) sadgurudham.net maaco.kamal@gmail राष्ट्रीय सेवक चैयरमैन पब्लिकरिलेशन
Posted on: Tue, 25 Jun 2013 04:45:46 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015