बड़े लम्बे वक़्त बाद ऐसा fever - TopicsExpress



          

बड़े लम्बे वक़्त बाद ऐसा fever हुआ है....... कितना सुख है बीमार होने में....... ये सरदर्द ....ये असहनीय होती टीवी की आवाजें.....ये कमजोरी से खींचती दर्द करती गर्म लाल आँखें ये typing करते वक़्त कांपती और बार बार गलतियां करती उंगलियाँ..... ये नाक का बार बार बंद हो जाना और उसे किसी तरह सांस लेने लायक खोलने के लिए इनहेलर से लेकर सर पर दुपट्टा लपेटने जैसी तमाम तरह की मशक्क़तें... ये पूरी तरह बंद कमरे में key hole से घुसकर पिन चुभोती कातिल ठंडी हवा..... बर्फ से ठन्डे पैर और सिगड़ी सा गर्म गला और माथा...... गले में चुभते cactus के बड़े बड़े plants...... और ये हाथ में गर्म पानी का गिलास और सिरहाने पड़ी दवा ..... कितना सुख है बीमारी की रोमांचक और adventures type की feeling में .........:P कितना सुख है बेटी को कहने में कि पापा को बोलो खाना बाहर से पैक करा लायें.... कितना सुख है सामने वाले के मुहं पर अचानक छींक देने और बदले में अजीब सी बेबस किस्म की सहानुभूति पाने में......hee hee hee कितना परम आनंद है सहारे से उठाये ...दवा खिलाये...पानी का घूँट पिलाए जाने में और फिर पाँव तक quilt दबा कर ढके जाने और " बस अब फटाफट ठीक हो जाओगे " कहकर सर पर हाथ फेरे जाने में... :P हर सुखी व्यक्ति को कम से कम साल में दो तीन बार तो बीमार होना ही चाहिए........ hhhhhhhhhh..... I तो just loooove having fever. Ruchisharma Trivedi
Posted on: Wed, 31 Jul 2013 15:19:02 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015