भारत मी जब भी कोई बाम - TopicsExpress



          

भारत मी जब भी कोई बाम ब्लास्ट होता ही तो कैई लोग बिना पुरा सच जाने हि मुसलमान पे उंगली उठाते हे. अरे भाई मुसलमान पे अत्याचार करने वाले भगवा आतंकवादी ओके लाखो मंदिर छोडके इंडिअन मुझाहीदिन मासूम बुद्ध गया पे क्यो हमाला करेंगे ? जिस बाबासाहाब ने उन्हे इस देश मी हिंदूओ के समान अधिकार संविधान के जरीये दिये, वह उनही बाबासाहाब के बुद्ध को क्यो नुकसान पोहोचायेंगे? और इक बात जब सरकार को इस हमले के बारे मे पूर्व सूचना ही फिर भी उन्होने कोई ठोस कदम क्यो नाही उठाये इस हमले को रोकने के लिये? क्या यह कोई राजनीतिक चाल नाही? इस देश हमेश्या से यह साजीश होती आ रही ही कि कभी हिंदू-मुस्लीम को तो कभी बुद्धिस्त-मुस्लीम को लढाया जाये. .लेकीन चिंता न करे हम ऐसे बह्कावोमे नाही आयेंगे.. भारत में बम विस्फोट कौन करता है ? 1- मालेगाँव का बम विस्फोट-लेफ़्टिनेंट कर्नल श्रीकांत, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, 2- अजमेर दरगाह का बम विस्फोट-स्वामी असीमानंद , इंद्रेश कुमार (आरएसएस के वरिष्ठ नेता), देवेंद्र गुप्ता, साध्वी प्रज्ञा सिंह, सुनील जोशी, संदीप डांगे, रामचंद्र कलसांगरा उर्फ रामजी, शिवम धाक़ड, लोकेश शर्मा, समंदर , योगी आदित्यनाथ. 3- मक्का मस्जिद का बम विस्फोट-स्वामी असीमानंद एन्ड कंपनी 4- समझौता एक्सप्रेस का बम विस्फोट-स्वामी असीमानंद एन्ड कंपनी 5- नांदेड बम विस्फोट-संघ कार्यकर्ता राजकोंडवार तथा नकली दाड़ी और शेरवानी , कुरता , पायजामा भी बरामद 6- गोरखपुर का सिलसिलेवार बम विस्फोट- अज्ञात - आफ़ताब आलम अन्सारी है- गिरिफतार किया व ब ईज्जत रिहा 7- मुंबई ट्रेन बम विस्फोट - अज्ञात क्योंकि मुस्लिमों को फंसाया नहीं जा सका 7- घाटकोपर में बेस्ट की बस में हुए बम विस्फोट- अज्ञात क्योंकि मुस्लिमों को फंसाया नहीं जा सका . 8- वाराणसी बम विस्फोट-अज्ञात क्योंकि मुस्लिमों को फंसाया नहीं जा सका . 9- कानपुर बम विस्फोट-बजरंग दल कार्यकर्ता भूपेन्द्र सिंह छावड़ा और राजीव मिश्रा 10 पाकिस्तानी कसाब -जिम्मेदार भारत सरकार क्योंकि उसे 15 दिन पहले से जानकारी थी -कमिश्नर मुश्रीफ का बयान .
Posted on: Sun, 07 Jul 2013 14:16:06 +0000

Trending Topics



at us & say that house
Pastor Gerry Stoltzfoos is in the ICU. We just spoke to the

Recently Viewed Topics




© 2015