भगवान ने मुझसे कहा कि - TopicsExpress



          

भगवान ने मुझसे कहा कि तू अपना एक प्यारा दोस्त छोड़ दे, मैं तुझे Cell दूँगा, . 2 को छोड़ दे तो "fast track" की घड़ी दूँगा, . 5 को छोड़ दे तो पाँच लाख दूँगा, . और सभी दोस्तो को छोड़ दे तो "फरारी" दूँगा. . मैने भगवान को देखा () और कहा कि : भगवान, ये दोस्त वो है, जिन्होने मेरी हर खुशी, हर गम मे साथ दिया है. . मेरे बचपन से लेकर आज तक मेरे साथ रहे है. कभी मैं रोया तो अपने हाथो से आँसू पूछे. एक गिलास पानी भी पीया तो भी मेरे साथ शेयर किया. . मेरी एक आवाज पर दौड़े चले आए, और आप कहते है कि मैं एक फरारी के लिए इन्हे छोड़ दू? . . . . . .. खैर कोई बात नही, "लेकिन फरारी red कलर की होनी चाहिए.. har ek friend kamina hota hai
Posted on: Sat, 06 Jul 2013 15:26:54 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015