मोदी को ब्रिटेन से - TopicsExpress



          

मोदी को ब्रिटेन से बुलावा: मर जायेंगे सेकुलरवादी अरे ब्रिटेन हाई कमीशन पर धरना दो: रोको मोदी को ब्रिटेन की दोनों प्रमुख पार्टियों के नेताओं ने मोदी को ब्रिटेन की संसद को संबोधित करने का न्योता दिया है। कांग्रेस और अन्य पार्टियों पर कुठाराघात हो गया समझो, ये सब बड़े खुश होते थे, जब जब अमेरिका से खबर आती थी कि अमेरिका ने मोदी को वीसा देने से मना कर दिया, और ऐसा सुनकर इनके मन में लड्डू फूट जाते हैं। उन 65 सांसदों के दिलों पर क्या गुजरेगी (जिन्होंने ओबामा को चिठ्ठी लिखी थी और मांग की थी कि मोदी को वीसा ना दिया जाये) ये जान कर कि मोदी ब्रिटेन की संसद को संबोधित करेगा। इन सांसदों को चाहिए कि ब्रिटेन हाई कमीशन के बाहर आमरण अनशन पर बैठ जाएँ मोदी को ब्रिटेन जाने से रोकने के लिए। लगता है कि ब्रिटेन के सांसद मोदी को अभी से भारत का अगला प्रधान मंत्री मान कर चल रहे हैं। अरे दिग्विजय सिंह तुम्हारा "फेंकू" ब्रिटेन की संसद में भाषण देगा पर तुम्हारे "पप्पू" को नहीं बुलाया गया। हांहाहा
Posted on: Tue, 13 Aug 2013 15:32:34 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015