मर्द कभी बलात्कार नहीं - TopicsExpress



          

मर्द कभी बलात्कार नहीं करते हैं माँ की कोख शर्मशार नहीं करते हैं मर्द होते तो लड़कियों पर नहीं टूटते मर्द होते तो आबरू उनकी नहीं लूटते मर्द हमेशा दिलों को जीतताहै कुचलना नामर्दों की नीचता है बेटियां बहन मर्द के साए में पलती हैं मर्द की जान माँ की दुवाओं से चलती है मर्द नहीं फेकते तेज़ाब उनके शरीर पर मर्द प्रेम में मिट जाते हैं अपनी हीर पर मर्द उनको देह की मंडियों में नहीं बेचता मर्द दहेज़ के लिए उनकी खाल नहीं खेचता मर्द बच्चियों के नाजुक बदन से नहीं खेलते मर्द बेटियों को बूढों के संग नहीं धकेलते फिर भी तू खुद को गर मर्द कहता है बेबस लड़कियों पर जुल्म को फ़र्ज़ कहता है खुदा का अपनी करनी पर झुक गया सर है हिजड़ा और जानवर फिर भी तुझसे बेहतर ह....
Posted on: Sat, 24 Aug 2013 14:01:32 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015