मस्तीई जिंदाबाद ! एक बार - TopicsExpress



          

मस्तीई जिंदाबाद ! एक बार मस्ती को गाँव का सरपंच बना दिया गया.. गाँव वालो ने सोचा की मस्ती पढ़ा लिखा है...समझदार है, अगर ये सरपंच बन गया तो गाँव की भलाई के लिए काम करेगा.. मौसम बदला, सर्दियों के आने के महीने भर पहले गाँव वालो ने मस्ती से पूछा की - सरपंच साहब इस बार सर्दी कितनी तेज पड़ेगी.. मस्ती ने गाँव वालों से कहा की मैं आपको कल बताऊंगा.. मस्ती तुरंत ही शहर की और निकल गया..वहा जाकर मौसम विभाग में पता किया तो मौसम विभाग वाले बोले - की सरपंच साहब इस बार बहुत तेज सर्दी पड़ने वाली है.. मस्ती ने भी दुसरे दिन गाँव में आकर ऐसा ही बोल दिया... गाँव वालो को विश्वास था की अपने सरपंच साहब पढ़े लिखे हैं..शहर से पता करके आये हैं तो सही कह रहे होंगे..गाँव वालो की नजर में मस्ती की इज्जत और बढ़ गयी.. तेज सर्दिया पड़ने की बात सुनकर गाँव वालो ने सर्दी से बचने के लिए लकडिया इक्कठी करनी शुरू कर दी. महीने भर बाद जब सर्दियों का कोई नामोनिशान नहीं दिखा तो गाँव वालो ने मस्ती से फिर पूछा…. मस्ती ने उन्हें फिर दुसरे दिन के लिए टाला..और शहर के मौसम विभाग में पहुँच गया.. मौसम विभाग वाले बोले की सरपंच साहब आप चिंता मत करो इस बार सर्दियों के सारे रिकॉर्ड टूट जायेंगे.. मस्ती ने ऐसा ही गाँव में आकर बोल दिया। मस्ती की बात सुनकर गाँव वाले पागलो की तरह लकडिया इक्कठी करने लग गए.. इस तरह पंद्रह दिन और बीत गए लेकिन सर्दियों का कोई नामोनिशान नहीं दिखा..गाँव वाले फिर मस्ती के पास आये। मस्ती फिर मौसम विभाग जा पहुंचा.. मौसम विभाग वालो ने फिर वही जवाब दिया की सरपंच साहब आप देखते जाइये की सर्दी क्या जुलम ढाती है ? मस्ती ने फिर से गाँव में आकर ऐसा ही बोल दिया..अब तो गाँव वाले सारे काम धंधे छोड़कर सिर्फ लकडिया इक्कठी करने के काम में लग गए.. इस तरह पंद्रह दिन और बीत गए.. लेकिन सर्दिया शुरू नहीं हुई.. गाँव वाले मस्ती को कोसने लगे। मस्ती ने उनसे एक दिन का वक्त और माँगा.. मस्ती तुरंत मौसम विभाग पहुंचा तो उन्होंने फिर ये जवाब दिया की सरपंच साहब इस बार सर्दियों के सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं.. अब मस्ती का भी धैर्य जवाब दे गया.. मस्ती ने पूछा - आप इतने विश्वास से कैसे कह सकते हैं. मौसम विभाग वाले बोले - की सरपंच साहब हम पिछले दो महीने से देख रहे हैं...पड़ोस के गाँव वाले पागलो की तरह लकडिया इक्कठी कर रहे हैं..इसका मतलब सर्दी बहुत तेज पड़ने वाली है…… हा…हा … हा। ……।
Posted on: Sat, 24 Aug 2013 07:28:57 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015