महाभारत एक ऐसा काव्य है - TopicsExpress



          

महाभारत एक ऐसा काव्य है जो स्त्रियों को गुलाम बनाये रखने, उनको पशुओ से भी बदतर जीवन जीने एवं अत्याचार को चुपचाप सहन करते रहने की शिक्षा देती है । देखिये किस तरह- 1. भीष्म अपने भतीजो की शादी करने के लिए अम्बा, अम्बिका और अम्बालिका का जबरदस्ती उनके स्वयंवर मंडप से जबरन अपहरण करता है जिनमे से एक को तो आत्महत्या तक करने के लिए मजबूर होना पड़ता है । 2. विदुर, धृतराष्ट्र और पांडु की माताओं को एक पराये पुरुष वेदव्यास के पास जाने के लिए इसलिए मजबूर किया जाता हैं क्योंकि उनके पति या तो जीवित नहीं थे या संतान पैदा नहीं कर सकते थे । संतान प्राप्ति के लिए उनको एक ऐसे पुरुष के पास सोने के लिए मजबूर किया जाता है जो देखने में अति भयानक था । 3. गांधारी जीवन भर अपनी आँखों पर इसलिए पट्टी बांधे रखती है क्योंकि उसका पति अँधा था । 4. माद्री पांडु की मृत्यु पर उसके साथ जलकर इसलिए सती हो जाती है क्योंकि यही उसका धर्म था । 5. कुंती अपनी सभी संतानों की प्राप्ति पराये पुरुषो से इसलिए करती है क्योंकि उसका पति संतान पैदा करने में सक्षम नहीं था । 6. द्रोपदी को पांच पुरुषो के मध्य किसी वस्तु की भांति विभाजित कर दिया जाता है क्योंकि ऐसी उसकी सास की इच्छा थी । 7. द्रोपदी को किसी वस्तु की भांति जुए में दाव पर लगा दिया जाता है । मानो वह कोई जीवित प्राणी न होकर कोई वस्तु हो । 8. पूरी महाभारत में कृष्ण गोपियों के साथ रास रचाता फिरता है । प्रेम राधा के साथ करता है और शादी रुक्मणि के साथ करता है । 9. अपने राज्य का विस्तार करने के लिए अर्जुन अन्य छोटे राजाओ की अनेक कन्याओ से शादी करने के बाद उनको उनके पिता के घर ही छोड़कर चला जाता है जिससे बहुविवाह को बल मिलता है । 10. अर्जुन जिस तरह से अनेको कन्याओ से शादी करने के बाद उनके पिता के घर पर ही छोड़ देता था उससे पता चलता है कृष्ण का ये मित्र औरतो को सिर्फ राज्य विस्तार और भोग की वस्तु समझता था । जय भीम जय मुलनीवासी जय भारत
Posted on: Wed, 24 Jul 2013 11:20:52 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015