मेरी ओर से मेरे दोस्त के - TopicsExpress



          

मेरी ओर से मेरे दोस्त के लिए उसके पत्र की प्रतिक्रिया: 1.यह मेरी गलती नहीं है कि उनके पास बजट को संशोधित करने के लिए समय नहीं यह हमारे मुख्यमंत्री की गलती है । लेकिन यह मेरा काम हे ओर अधिकार भी कि मैं अपने मुख्यमंत्री को अपनी ओर समाज कि समस्याओं से अवगत कराउँ । अगर हम पहले से यह सोच कर राष्ट्रीय पेमाने पर होने वाली परीक्षा छोड दें कि शिक्षक के पास इतना समय कहाँ की वो लाखों कापियों को जाँचेगा केसे तब तो हम कुछ कर भी ना पायेगे । हमेशा सकारात्मक सोच रखना चाहिये, नकारात्मक सोच तो कमज़ोर रखते हैं, और तुम मेरे छोटे भाई होकर नकारात्मक सोच केसे रख सकते हो? 2.बहुत अच्छी तरह से कहा! मैं भी आधुनिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्वास करता हुँ और मैं भविष्य की आने वाली पीढ़ी को इसके बारे में जागरुक करना चाहता हुँ । लेकिन मैं भारतीय हूं ,और अपने देश की परंपरा और संस्कृति मेरे लिए सबसे ऊपर है । प्यार, स्नेह और भावनाऔ की भाषा जो हाथ से लिखे पत्र से आती हैं वह इस ईमेल के माध्यम से नही आ सकती । हर उस इंसान के लिये जो अमीर हे और उनके िल़ये भी जो ग़रीब है जीनके पास कम्प्यूटर नहीं है, हर समय मेहनत करते रहते हैं बस एक वक्त के खाने के लिये बडी मुशकिल से पेसा कमाते हैं तुम बताओ वो ईमेल केसे करें? कहाँ से लाये़ कम्प्यूटर? कहाँ से लाये वो कम्प्यूटर चलाने कि बिजली? ओर सबसे बड़ी चीज़ कहाँ से लाये वो जानकारी? एसी कमरे मे बडी आरामदायक कुर्सी पर बैठ कर बडे कम्प्यूटर पर फेसबुक चलाते हुए यह िलखना हमारे लिये आसान है पर एक भीखारी के िलये कटी हुई टाँग के साथ लिखना मुश्किल । हमारा देश आगे बढ रहा है पर अभी से अगर तुम उसे विकासीत देश जैसे रूस और अमेरिका मानो तो वह ग़लत है । मैं यह पत्र हमारे मुख्यमंत्री जी को जनता के सामने और हमारे शहर में देना चाहता हुँ ।ताकी यह पत्र सार्वजनिक हो सके और पुरा समाज इसका गवाह बन सके जो कि ईमेल के माध्यम से संभव नहीं हो सकता है । 3.बहुत अच्छी तरह से फिर से कहा! यह सच है कि मेरे स्कूल में छात्र नि: शुल्क शिक्षा ले रहे हैं , यह भी सच है कि मैं पिछले तीन साल से आम बच्चों के लिए काम कर रहा हूँ , यह भी सच है कि मैं दृष्टा हूँ । मेरे काम की प्रशंसा के लिए धन्यवाद। लेकिन आप गलत हैं। क्यो कि मैं यह जो विश्व रिकार्ड बना रहा हूँ उसके बारे में आपसे किसने कहा कि मैं केवल नए चार्ट कागज का उपयोग कर रहा हूँ ? यहाँ मैं इस्तेमाल किया चार्ट कागज का भी उपयोग कर रहा हूँ और अपकी संतुष्टि के लिए मैं चित्र भेज रहा हुँ जीसमें नये चार्ट कागज पर मेरे स्कूल के छात्र चित्र बना रहे हैं । आपकी सोच बड़ी अच्छी है जो कि आप पेड़ पौधों के लिये जागरुक हो आशा करता हुँ कि आप अपनी सोच को वास्तविकता में जल्द लाओगे और इस बरसात मैं मेरे साथ मिल कर पौधे लगाओगे ।
Posted on: Sat, 13 Jul 2013 21:50:33 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015