मैं आज आ गया हु दिल्ली। - TopicsExpress



          

मैं आज आ गया हु दिल्ली। पिछले ४ दिनों से मैं बिहार प्रवास मे था। हमारी स्वयंसेवी संस्था आदर्श स्वदेश जागरण-जयनगर के अनगिनत सदस्य लगभग २ महीनों से जमीन से जुड़ कर लोगों के कई सारी बातें करते रहे हैं। इन सबों की रिपोर्ट को मैं अपने लेखों के मध्यम से आप लोगों तक आगामी कई दिनों तक लाता रहूँगा।कुछ अहम बातें मेरे बिहार प्रवास के दौरान, जिसपे मैं आपलोगों का ध्यान आकर्षित जरूर करूंगा---- १,मोदीमय कैसे हुवा समूचा बिहार,जबकि बिहार मे तो जातिवाद की राजनीति के समक्ष विकास भी नहीं ठहरता है? २,मिथिलांचल मे बढ़ रहे आतंकवाद के बीजाणु- कारण कौन और क्यू ? ३,गठबंधन टूटने के बाद बिहार के लोगों की मानसिक सोच ४,पिछले दो सालों से क्यू नाखुश हैं बिहार की जनता नीतीश सरकार से ? ५,क्या कॉंग्रेस की अर्थी उठ चुकी है बिहार मे? ६,बिहार की गरीबी,युवाओं का पलायन,गिरती शिक्षा स्तर, भयावह बेरोजगारी,आतंकियों का राजनीतिक संरक्षण, जैसे कई मुद्दे हैं , जिसको हम या आप ना नकार सकते हैं और ना अनदेखा कर सकते हैं। तो आपसे गुजारिश, नकारात्मक या सकारात्मक, आपकी राय हमे जरूर चाहिये। हमे आप लाइक या कमेंट्स दोनो की जरूरत है, ताकि आपके विचारों से हम भी कुछ सीख पाये। उम्मीद है , मेरे हर आलेख के पस्चात हमे आपका कमेंट्स भी मिलेगा। आपका, ज्ञान
Posted on: Wed, 20 Nov 2013 10:37:10 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015