रोचक तथ्य >>>> 1. टाइटैनिक - TopicsExpress



          

रोचक तथ्य >>>> 1. टाइटैनिक जहाज को बनाने को लिए उस समय 35 करोड़ 70 लाख रूपये लगे थे जब कि टाइटैनिक फिलम बनाने के लिए 1000 करोड़ के लगभग लागत आई.... 2. बिल गेट्स हर सेकेण्ड में करीब 12000 रुपये कमाते हैं यानि एक दिन में करीब 102 करोड़ रूपये. 3. राष्ट्रपति जार्ज बुश ने एक बार जपानी प्रधानमंन्त्री की कुर्सी पर उल्टी कर दी थी. 4. चीन में एक 17 साल के लड़के ने i pad2 और i phone के लिए अपनी kidney बेच दी थी. 5. धरती पे जितना भार सारी चीटीयों का है उतना ही सारे मनुष्यो का है. 6. Octopus के तीन दिल होते हैं. 8. सिर्फ मादा मच्छर ही आपका ख़ून चूसती हैं. नर मच्छर सिर्फ आवाजे करते हैं. 9. ब्लु वेहल एक साँस में 2000 गुबारो जितनी हवा खिचती है और बाहर निकालती है. 10. मच्छलीयो की यादआसत सिर्फ कुछ सेकेंड की होती है. 11. पैराशूट की खोज हवाईजहाज से 1 सदी पहले हुई थी. 12. कंगारु उल्टा नही चल सकते. 13. चीन में आप किसी व्यकित को 100 रूपया प्रति घंटा अपनी जगह लाइन में लगने के लिए कह सकते है. 14. Facebook उपयोग करने वाली सबसे बुजुर्ग मनुष्य 105 साल की एक महिला है जिसका नाम Lillion Lowe है. 15. ग्रीक और बुलगागिया में एक युद्ध सिर्फ इसलिए लड़ा गया था क्योंकि एक कुत्ता उनका border पार कर गया था. 16. 1894 में जो सबसे पहला कैमरा बना था उससे आपको अपनी फोटो खीचने के लिए उसके सामने 8 घंटे तक बैठना पड़ेगा. 17. क्या आप जानते हैं: 1 से 99 तक की स्पेलिंग में कही भी a, b, c, d का उपयोग नहीं होता है. d का प्रयोग पहली बार Hundred में होता है. 1 से 999 तक की स्पेलिंग में कही भी a, b, c का उपयोग नहीं होता है. a का प्रयोग पहली बार Thousand में होता है. 1 से 999,999,999 तक की स्पेलिंग में कही भी b, c का उपयोग नहीं होता है. b का प्रयोग पहली बार Billion में होता है. c का प्रयोग इंग्लिश काउंटिंग में कही भी नहीं होता.... जानकारी अच्छी लगी हो तो Like भी कर दो. ज्यादा से ज्यादा शेयर करे
Posted on: Thu, 31 Oct 2013 04:35:11 +0000

Trending Topics



px;"> Bökat med datorn på morgonkvisten och blev det bättre då, vet
As we enter the season of giving and Diabetes Awareness Month
HEATING-OIL BENEFIT. The special tax on heating-oil that was
EL CUMPLEAÑOS DE JUAN ANGEL MARIO BENEDETTI Hay rostros que a
ASICS Metrolyte Gem (Titanium/Mint/Orchid) Womens Shoes Online

Recently Viewed Topics




© 2015