रोहतक में हुए ओनर किलिंग - TopicsExpress



          

रोहतक में हुए ओनर किलिंग मामले में मिडिया खाप पंचायतों के एक गोत्र विवाह मामले पर बार बार ये कह रहा है की प्यार पर खाप भारी ,या प्यार पर पहरा ,या कब तक प्यार की बली लेती रहेंगी ये खाप आदि आदि मेरे एक मित्र की पोस्ट भी कापी कर रहा हूँ # @ कृपया लड़के लड़की के प्रति सहानुभूति दिखाने से पहले एक बार उनके माँ बाप की तरफ भी देख लें। उनका क्या हाल होगा ये कोई नहीं सोच रहा ?यहाँ पे सबको गलत लग रहा होगा ये पर सोच के देखें की जब आपके घर मे ऐसे होगा तो क्या गुजरती है खुद पे ? जिनके माँ बाप ने उन्हे इस लायक बनाया जन उनके बारे मे नहीं सोचा इनहोने तो इनके साथ सहानुभूति क्यूँ? इनके माँ बाप के साथ सहानुभूति क्यूँ नही # सारा संसार जनता है की एक गोत्र विवाह क्यों नही होना चाहिए मैं आपसे आपके विचार जानना चाहता हूँ कि क्या खाप सही हैं क्या मिडिया सही है क्या इस प्रकार के विवाह जो एक तरह से भाई बहन के रिश्ते में हैं सही हैं क्या आधुनिकता हमे ज्यादा भौतिक वाद की और ले जा रही है क्या परम्पराओं की अनुपालना करना पिछड़ापन है अपने विचार जरुर दे
Posted on: Thu, 19 Sep 2013 16:17:21 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015