रेप, प्रेम-प्रसंग, ऑनर - TopicsExpress



          

रेप, प्रेम-प्रसंग, ऑनर किलिंग से बचाएगां ये फार्मूला खाप ने किया फार्मला ईजात, इन सब बीमारियों का ईलाज हैं कपड़े हरियाणा के झज्जर जिले की बिरोहड़ बारहा खाप पंचायत ने एक नया फार्मूला ईजात किया है जिसके बाद न तो किसी लड़की के रेप होंगे। न वो प्रेम के चक्कर पड़ेगी और फिर न ही प्रदेश ऑनर किलिंग होगी। इस खाप का मानना है कि दस वर्ष से अधिक आयु की छात्राओं को जींस व चुस्त पजामी पहन कर स्कूल कालेज जाने से परहेज कर लिया जाए तो ऐसा मुमकिन है। प्रेम प्रसंगों के चलते ऑनर किलिंग जैसे गिनहोने अपराध से हरियाणा शर्मसार है। ऑनर किलिंग की जड़ प्रेम प्रसंग को माना जाता है। हरियाणा की बिरोहड़ बारहा खाप पंचायत ने एक ऐसा फार्मूला ईजात किया है जिसके बाद न तो किसी लड़की के रेप होंगे। न वो प्रेम के चक्कर पड़ेगी और फिर न ही प्रदेश ऑनर किलिंग होगी। इसके लिए आपको बस करना ये है कि एक परहेज। वो परहेच है दस वर्ष से अधिक आयु की छात्राओं को जींस व चुस्त पजामी पहन कर स्कूल कालेज जाने का। इस खाप की अपील कम और फरमान ज्यादा समझा जा रहा है। खाप चौधरियों का ऐसा करने पीछे तर्क भी अजीबो गरीब हैं। धनखड़ खाप के उपप्रधान राजेंद्र धनखड़ कहते हैं कि आकर्षित करने वाले कपड़ेे या भडकाउ कपडे़ पहनकर कालेज जाना ठीक नहीं है। खुले बाल रखकर कालेज में जाना भी ठीक नहीं। हमारी सामाजिक मर्यादा की जरूरत है कि हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देते हुए उन्हें कुप्रभावों से बचाएं, इसलिए इस तरह का फैसला लिया गया है। हालांकि वे साफ कहते हैं कि किसी पर जुर्माने का प्रावधान इसलिए नहीं किया गया क्योंकि यह सबकी जरूरत है और हमारे अभिभावक बच्चों की चिंता करते हैं। खाप चौधरियों की सोच पर तरस आता है। जो ऐसे फैसले लेते हैं। इन खाप चौधरियों के पास इस बात का कोई जवाब नहीं कि जब कोई 3 साल की बच्ची के साथ रेप करता है तो वो कौन भड़काउ कपड़े पहने होती है।
Posted on: Sun, 22 Sep 2013 17:47:41 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015