शामली-लिसाढ में हुई बड़ी - TopicsExpress



          

शामली-लिसाढ में हुई बड़ी पंचायत,7 को नंगला जाने का फैसला, एसपी को हटाने की मांग: शामली-लिसाढ में आज गठ्वाला खाप की बड़ी पंचायत हुई जिसमे कई हज़ार लोग शामिल थे, मलिक खाप की इस पंचायत में सभी जातियों के लोग शामिल रहे और ये पंचायत हिन्दू महापंचायत बन गयी ,जिसमे कई अन्य खापों के बाबा भी शामिल थे ,इस पंचायत में फैसला लिया गया कि 7 सितम्बर को कवाल काण्ड के विरोध में नंगला के इंटर कॉलेज में होने वाली पंचायत में भारी संख्या में जाया जाएगा । साथ ही शामली के पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए उनके तत्काल तबादले की मांग की गयी ,कवाल और शामली काण्ड में निष्पक्ष कार्यवाही की भी मांग की गयी । dlvr.it/3w5m9q [Sabhar: RBNews]
Posted on: Thu, 05 Sep 2013 14:04:59 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015