शिया नही होते हैं - TopicsExpress



          

शिया नही होते हैं आतंकवादी | आज इमामे -ए-रज़ा कमेटी के लखनऊ स्थित कार्यालय में मींटिंग हुई , जिसकी अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष सै० फैयाज़ हैदर रिज़वी ने की । उन्होने उल्लेख करते ही कहा ,कि अभी तक जितने भी आतंकवादी पकड़े गए हैं ,उनमें से कोई भी शिया नहीं है | ।हम शिया सच्चे मुसलमान हैं जिस मुल्क में रहते हैं पहले उस मुल्क को मोहब्बत करते हैं बाद में अपने मजहब से | न हमें तिरंगे से दिक्कत है, न वन्दे मातरम् से । हम राम मंदिर बनाने मेँ भी अपना सहयोग देना चाहते हैँ। भाईयो इस्लामिक सुन्नी मुस्लिम इन्हीँ राष्ट्रभक्त शियाओँ से नफरत करते हैँ और इन्हेँ मारते हैँ जबकि भारत मेँ 20 प्रतिशत मुस्लिम है जिसमेँ 9 प्रतिशत शिया हैँ और अब ये अब खुलकर मोदी जी के समर्थन मेँ आ चुके हैँ। इसलिए इनका साथ दो और मोदी को और मजबूत करो हम देखते हैँ ये 11 प्रतिशत वोटौँ की राजनीति कर काँग्रेस सपा बसपा जैसी पार्टियाँ कैसे सरकार बनाती हैँ।
Posted on: Mon, 12 Aug 2013 05:07:14 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015