सबसे बड़ा धमाकेदार समाचार - TopicsExpress



          

सबसे बड़ा धमाकेदार समाचार : हिन्द के शेर को बीच में संबोधन रोकना पड़ा.... खबर मिल रही है कि पहली बार महा ऐतिहासिक महा महा महारेली में हिन्द के शेर को अपना संबोधन दो बार बीच में ही रोकना पड़ा है. जब वो भाषण दे रहे थे तो लाखों कि भींड ने उनके भाषण को दरकिनार कर ""देश का प्रधानमंत्री कैसा हो, नरेन्द्र मोदी जैसा हो", "देखा है कोई शेर ऐसा, शेर ऐ हिन्द मोदी के जैसा " जैसे गगन चुम्बी नारे लगाना शुर कर दिया......पहली बार हिन्द के शेर ने अपना भाषण बीच में रोक और दोनों हाँथ जोड़कर उनका अभिवादन किया....फिर जब भींड शांत हुयी तो उन्होंने पुनः अपने भाषण का आगाज किया, पर कुछ देर के बाद पुनः एक बार पहले से दोगुनी आवाज में बादल फोड़ ईमारत तोड़ नारों के साथ हिन्द के शेर को प्रधानमंत्री पद में बैठने के लिए उग्र रूप से उतारू हो गयी. भींड इतनी ज्यादा थी कि हर कोई बस मोदी रंग में रंगना चाहता था. गगनफोडू नारों कि आवाज से कानों के परदे फटते देख मोदी बीच में रुककर बोले कि- "मैं भाषण दूं या आपका नारा सुनूं..." और फिर पुनः दोनों हाँथ जोड़कर जनता जनार्दन को सर झुककर अभिवादन किये और भरे गले से बोले- "राजस्थान कि जनता को मेरा नमस्कार..." वन्दे मातरम्...... •। धर्मो रक्षति रक्षितः ।•
Posted on: Tue, 10 Sep 2013 11:39:07 +0000

Recently Viewed Topics




© 2015