सब्जी की बढ़ी कीमतों पर - TopicsExpress



          

सब्जी की बढ़ी कीमतों पर विशेष सब्जीवाले भैया से-- -टमाटर EMI पर ले जाएं तो कितनी किश्त देनी पड़ेगी? -भइया ये प्याज कितने डॉलर की दी ? -अरे नही-नही खरीदनी नही है, बिटिया को साइंस प्रोजेक्ट के लिए प्याज देखनी थी इसलिए चला आया? -आज बॉडीगार्ड नही दिखाई दे रहा? -भैया बड़ी मेहनत से लोन पास हुआ और अब आप प्याज भी इतनी छोटी दे रहे हैं..! -अब आप लोग बड़े आदमी हैं एकाध ग्राम बड़ी प्याज भी दे सकते हैं.. -हां जी!! बेटी की शादी हो रही है, सात किलो दे दीजिए तिलक में इतना भी न दिया तो लोगों को कहने का मौका मिल जाएगा.. -आधा किलो प्याज ली है धनिया-मिर्च तो देनी बनती है. -क्या भैया दो दिन पहले Online Book कराई थी तब तो कहा था 50% discount मिलेगा ! -मैं आपके यहाँ हमेशा लेता ही हूँ बाकी कोई Debit Card Accept नही करता न..! -उनका क्या है..ऊपर की कमाई है, डेढ़ क्या दो किलो टमाटर ले जा सकते हैं..!
Posted on: Wed, 14 Aug 2013 15:08:12 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015