सरेंडर की चेतावनी की - TopicsExpress



          

सरेंडर की चेतावनी की मियाद खत्म होने के बाद कल देर रात इजिप्त की सेना ने अल-कदम मस्जिद पर जोरदार हमला बोला ..२०० लोग मारे गये जिसमे मुस्लिम ब्रदरहुड के प्रमुख का बेटा भी है .. पूरी मस्जिद में खून की नदियाँ बह गयी है .. वैसे इन लोगो ने सोचा होगा की इजिप्त में भी भारत जैसा माहौल होगा क्योकि मस्तगुल जैसा खूंखार आतंकी चरारेशरीफ में छुपा हुआ था तो सेना ने तीन महीनों तक उसे घेरा था और उसके लिए हर रोज बिरयानी और मिनरल वाटर भेजे जाते थे .. अंत में उसे पाकिस्तान जाने की शर्त पर घेराबंदी हटाई गयी और मस्तगुल आराम से भारतीय सेना को मुंह चिढाते पाकिस्तान चला गया और जाते जाते चरारे शरीफ को आग के हवाले कर गया | सेना को कोई भी करवाई नही करने के निर्देश दिए गये थे और सेना के जवान अपना दांत पीस पर रह गये थे |
Posted on: Sun, 18 Aug 2013 05:35:09 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015