सूना है आज मंगल पांडे के - TopicsExpress



          

सूना है आज मंगल पांडे के नाम का कुछ है मुझे नहीं पता . ================= फिर भी आप को बता दू मंगल पांडे ,देशद्रोही था ,सबूत - मंगल पांडे अंग्रेजो की सेना में 1849 से 1857 तक सिपाही था ,अगर उसे देश से प्यार था तो अन्ग्रेजो की सेना में भर्ती क्यों हुआ ?वो भी पुरे आठ साल तक अंग्रेजो की सेवा की ...भारत देश के नागरिक अंग्रेजो से लोहा ले रहे थे तब ये मंगल पांडे अंग्रेजो की सेना में था ...अब आप ही बताइए जब कोई सेना में होता है तो वो झुनझुना बजाता है या गोलिया चलाता है ? वो गोलिया ही चलाता है ...मंगल पांडे ने भी गोलिया चलाई होगी ..और चलाई है तो भारतीयों पर ही चलाई .... अब लोग कहेगे की मंगल पांडे ने अंग्रेजो के खिलाफ देश के लिए विद्रोह किया था ....जब की ये सरासर झूट है मंगल पांडे ने विद्रोह किया था लेकिन अपने धर्म के लिए ना की देश के लिए ....अगर अंग्रेज गाय की चर्बी वाले कारतूस ना बनाते तो ..मंगल पांडे विद्रोह भी नहीं करता ....मतलब अंग्रेजो के साथ मिल कर और भारतीयों को शाहिद करता ............ लोग मंगल पांडे को देश भक्त कहेते है तो कोई काम बताए जो देश के लिए किया हो ०१:-
Posted on: Fri, 19 Jul 2013 15:58:20 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015