22 सितम्बर 2013- आज का करेण्ट - TopicsExpress



          

22 सितम्बर 2013- आज का करेण्ट अफेयर्स कैप्स्यूल (CURRENT AFFAIRS – 22 SEPTEMBER 2013) by Khaleeq Ahmad 1) 21 सितम्बर, 2013 को श्रीलंका के किस प्रांत में 25 वर्ष बाद स्थानीय निकाय चुनाव का आयोजन किया गया जिसमें 70% से अधिक मतदान हुआ? - उत्तरी प्रांत – Northern Province (श्रीलंका के उत्तरी प्रांत में जाफना, किल्लिनोचि, मन्नार, मुल्लैथीवू और वावूनिया जिले आते हैं जिसकी 36-सदस्यीय परिषद को चुनने के लिए ये चुनाव आयोजित कराए गए। यह समस्त जिले एक समय LTTE के गढ़ माने जाते थे तथा यहाँ आखिरी बार स्थानीय निकाय चुनाव 1988 में आयोजित किए गए थे। इस समय LTTE के डर से मात्र एक राजनीतिक दल ने चुनाव में भाग लिया था) 2) 2008 में हुए मुम्बई के आतंकवादी हमलों के मुख्य चश्मदीदों की बयानों की पुनर्जांच (cross-examination) करने के लिए एक आठ-सदस्यीय पाकिस्तानी न्यायिक आयोग 21 सितम्बर, 2013 को भारत पहुँचा। यह इस आयोग की भारत की दूसरी यात्रा है। इस आयोग का अध्यक्ष कौन है? - चौधरी मोहम्मद अजहर, जोकि पाकिस्तानी के विशेष सरकारी वकील हैं (चश्मदीदों के बयानों की जांच इस मामले के साथ आरोपियों पर चल रही कानूनी कार्यवाई को अंजाम तक पहुँचाने के लिए की जायेगी। इन आरोपियों में लश्कर-ए-तोएबा (LeT) का कमाण्डर ज़कि-उर-रहमान लखवी भी शामिल है, जिसपर 2008 में हुए मुम्बई हमलों की योजना बनाने, इसके लिए पैसे की व्यवस्था करने तथा इसे अंजाम तक पहुँचाने में मुख्य भूमिका निभाने का आरोप है जिसके कारण 166 लोगों की मौत हुई थी। उल्लेखनीय है कि इस आयोग द्वारा मार्च, 2012 के दौरान भारत आकर इस सम्बन्ध में तैयार की गई एक रिपोर्ट को पाकिस्तान की एक आतंक-निरोधी अदालत ने इसलिए खारिज कर दिया गया था क्योंकि इसमें चश्मदीदों के बयानों की पुनर्जांच नहीं की गई थी) 3) केन्द्र सरकार ने 20 सितम्बर, 2013 को कम्पनी कानून, 2013 का दूसरा मसौदा दस्तावेज जारी किया जो लगभग 6 दशक पुराने कम्पनी कानून की जगह लेगा। इस दूसरे मसौदा दस्तावेज के साथ इस नए कानून के 24 अध्यायों को अब तक जारी किया जा चुका है। इस ऐतिहासिक कानून में कुल कितने अध्याय शामिल किए गए हैं? - 29 (उल्लेखनीय है कि इस कानून में कुल 470 अनुच्छेद (sections) हैं जोकि 29 अध्यायों (chapters) में बांटे गए हैं। दूसरे मसौदा दस्तावेज में कुल 8 अध्याय जारी किए गए हैं। इस मसौदा दस्तावेज का अध्ययन करने और इसपर टिप्पणियां देने के लिए 19 अक्टूबर, 2013 तक इसे सार्वजनिक रखा जायेगा। 9 सितम्बर, 2013 को कार्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने इस कानून के पहले मसौदा दस्तावेज को जारी किया था जिसमें 16 अध्याय शामिल किए गए थे) 4) वर्ष 2014 में होने वाले ऑस्कर फिल्म समारोह में विदेशी भाषा वर्ग में भाग लेने के लिए किस फिल्म को भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में 21 सितम्बर, 2013 को नामित किया गया? – ‘द गुड रोड’ - ‘The Good Road’, जोकि ज्ञान कोरिया (Gyan Correa) द्वारा बनाई गई गुजराती फिल्म है (इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया था) 5) भारत सरकार ने 20 सितम्बर, 2013 को देश में एक 4,000 मेगावाट क्षमता वाली सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित किए जाने को अपनी अनुमति प्रदान कर दी। यह प्रस्तावित परियोजना अभी तक की विश्व की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना होगी। यह परियोजना कहाँ स्थापित की जायेगी? - राजस्थान की सांभर झील के पास (यह परियोजना केन्द्र सरकार के प्रतिष्ठान हिन्दुस्तान साल्ट्स लिमिटेड (HSL) की सहयोगी कम्पनी सांभर साल्ट्स लिमिटेड (SSL) की 23,000 एकड़ भूमि पर स्थापित की जायेगी। इस विशाल परियोजना के पहले चरण के तहत 1,000 मेगावाट का एक संयंत्र लगाया जायेगा जिसके वर्ष 2016 तक चालू हो जाने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि ऊर्जा की कमी से जूझ रहे भारत ने नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों (renewable energy sources) से ऊर्जा पैदा करने की एक महात्वाकांक्षी परियोजना बनाई है जिसमें सौर ऊर्जा पर सर्वाधिक जोर दिया गया है। केन्द्र सरकार की महात्वाकांक्षी जवाहर लाल नेहरू सौर मिशन (JLNSM) के तहत वर्ष 2022 तक 20,000 मेगावाट सौर ऊर्जा पैदा कर इसे राष्टीय ग्रिड से संयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है) 6) अभी हाल ही में यह खबर छपी थी कि बैंक ऑफ चाइना ने 18 सितम्बर 2013 को चीन के पहले डायरेक्ट बैंक को शुरू किया। डायरेक्ट बैंक का अर्थ क्या होता है? - डायरेक्ट बैंक का अर्थ वो बैंक होता है जो बिना परंपरागत बैंक शाखाओं के सीधे ग्राहकों को बैंक सेवा प्रदान करते हैं। इसमें मुख्यत: इंटरनेट बैंकिंग और टेलीफोन बैंकिंग के द्वारा बैंकिंग सेवाए प्रदान की जाती हैं। इसमें ATM सेवा भी अंतर-बैंकिंग नेटवर्क की मदद से उपलब्ध कराई जाती है
Posted on: Tue, 24 Sep 2013 17:29:15 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015