3 दोस्त जयपुर से मुंबई के - TopicsExpress



          

0

3 दोस्त जयपुर से मुंबई के लिए निकले. . ट्रेन मेँ रीजर्वेसन नही होने के कारण बेठने की भी जगह नही थी... . 1 दोस्त ने कहा मेरे पास एक तरकीब है मैँ . अभी हमारे लिए कुछ करता हु. जस्ट वेईट.. . 'साँप साँप साँप' जोर जोर से चिल्लाकर डब्बे से कुद पडा, . यह शोर सुनकर सभी यात्री गबराकर डब्बे से कुद गये..!! . और 5 मिनिट मेँ डब्बा खाली हो गया... . वो तीनो दोस्त वापस डब्बे मेँ आकरबर्थ पर आराम से सो गये... . मन मे इतने खुश की बिना रीजर्वेसनहमे आराम से सोते सोते मुंबई जाने को मिलेगा. . सुबह उठकर बाहर देखा और चने बेचनेवाले को पुछा: कौनसा स्टेशन है? . तो चने वाले कहा: यह तो जयपुर है. कल रात को डब्बे मेँ साँप घुसा था. . इसलिए इस डब्बे को ट्रेन से अलग करके दुसरी पटरी पर रख दिया था और ट्रेन मुंबई रवाना हो गई... . बोध : भ्रष्टाचार, दुराचार,धोखाधडीया चोरी करके इंसान अपने आप को होशियार समझता है. . तुरंत फायदा या परिणाम देखकर अपने आप पर गर्व करता है.. . इस कर्म के खाते का हिसाब तो भरना पडेगा.. . थोडे समय बाद,महीने बाद,सालो बाद इस जन्म की शिक्षा तो सिखनी पडेगी, या फिर किसी समय संतानो को वारिस मेँ मिले यह कुकर्म का हिसाब देना पडता है... . . क्योकिँ भगवान के न्याय मेँ रिश्वत, लालच, धाक- धमकी नही चलती......
Posted on: Fri, 02 Aug 2013 16:21:36 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015