ABP न्यूज़ पर सुबह की बड़ी - TopicsExpress



          

ABP न्यूज़ पर सुबह की बड़ी खबरें: 1. प्याज पर मचे हाहाकार के बीच अफगानिस्तान से कल शाम 550 टन प्याज भारत पहुंचा है. उम्मीद है कि इससे उत्तर भारत में प्याज के दाम काबू में आएं. 2. कोयला घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. चीन से देश लौटते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वो कानून से ऊपर नहीं हैं और सीबीआई का सामना करने को तैयार हैं.abpnews.newsbullet.in/ind/34-more/57827--cbi-pm 3. यूपी में नरेंद्र मोदी की दूसरी रैली आज बुंदेलखंड के झांसी में है. बीजेपी के पास यहां की 4 में से एक भी सीट नहीं है. कार्यकर्ता इतने जोश में हैं कि उन्होंने बजरंग बली को भी मोदी की रैली के लिए न्योता दे दिया है. 4. दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ में गैंगस्टर नीटू दबोडिया और उसके दो साथियों को मार गिराने का दावा किया है. नीतू पर एक कांस्टेबल की हत्या समेत 50 गंभीर केस दर्ज थे. 5. जोधपुर में दर्ज नाबालिग से बलात्कार के केस में आज आसाराम की कोर्ट में पेशी है. सह आरोपियों शिल्पी, शिवा, शरद और प्रकाश की भी न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है. उधर सूरत रेप केस मामले में नारायण साईं अब भी फरार है. 6. इंदौर में रैली के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी मुजफ्फरनगर के कुछ दंगा पीड़ितों के संपर्क में है और देश के खिलाफ उन्हें भड़का रही है.
Posted on: Fri, 25 Oct 2013 02:25:49 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015