Conngress hatao >केन्द्र में इतनी - TopicsExpress



          

Conngress hatao >केन्द्र में इतनी लचर सरकार बैठी है कि नाईजीरिया के ड्रगखोर दंगाई की मौत पर हंगामा कर रहे नाईजीरियनों पर गोवा पुलिस की कार्रवाई के बाद वहाँ के राजदूत ने धमकी दे डाली कि भारत के लाखों लोग नाईजीरिया में रहते हैं, उन्हें इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे.... इतना ही नहीं नाईजीरिया के यह राजदूत बिना गृह मंत्रालय की अनुमति और जानकारी के सीधे गोवा पहुँच गए और वहाँ पर एक पुलिस अधीक्षक को धमकाने लगे... जब मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर ने इस राजदूत को उनकी औकात बताई, तब कहीं जाकर वे सीधे हुए... लानत है ऐसी विदेश नीति पर कि जहाँ तथाकथित महाशक्ति के कानूनों की कोई भी ऐरा-गैरा राजदूत धज्जियाँ उड़ाता फिरे...
Posted on: Fri, 08 Nov 2013 12:47:38 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015