Daily Current Affairs - 2 October 2013 1) Life insurance policies - TopicsExpress



          

Daily Current Affairs - 2 October 2013 1) Life insurance policies of Life Insurance Corporation of India (LIC) became costlier from 1 October, 2013 due to an IRDA guideline that came into effect from this date. What guideline is this? – Levy of 3% service-tax on all non-unit-linked products beginning 1 October 2013 (While private insurers add a service tax component to the premium paid by customers, LIC has not been levying the tax on its popular endowment and money-back plans. From 1 October, however, all LIC policies will attract a separate service tax. In a recent announcement, insurance watchdog IRDA (Insurance Regulatory and Development Authority) mandated that service tax shall not be included in the contractual premium, but collected from policyholder separately. LIC is the largest life-insurance provider in India with a market share of around 83%) 1) 1 अक्टूबर, 2013 से भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC of India) की जीवन बीमा पालिसियां महंगी हो गईं क्योंकि इसी दिन से LIC पर बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) का एक दिशानिर्देश लागू हो गया। यह दिशानिर्देश क्या है? – IRDA के इस दिशानिर्देश के अनुसार LIC को 1 अक्टूबर, 2013 से अपने सभी गैर-यूनिट लिंक्ड उत्पादों पर 3% सेवा-कर ग्राहकों से वसूलना होगा (उल्लेखनीय है कि जहाँ निजी जीवन बीमा कम्पनियां अपनी बेची गई पालिसियों पर सेवा-कर ग्राहकों से वसूलती रही हैं वहीं LIC ने अपनी मनी-बैक और इन्डोमैण्ट पालिसियों पर यह कर लागू नहीं किया था तथा इसे वह अलग से वसूलती नहीं थी। IRDA ने कुछ समय पहले जारी अपने दिशानिर्देश में LIC को निर्देश दिया था को वह प्रीमियम राशि में सेवा-कर को अलग से शामिल करे। LIC भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कम्पनी है जिसका लगभग 83% जीवन बीमा बाजार पर कब्जा है)
Posted on: Wed, 02 Oct 2013 06:15:11 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015